- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपए की...
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपए की अवैध ड्रग्स पुलिस ने की जब्त, चार यात्री अरेस्ट

- कस्टम्स अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई
- करोड़ों रुपए कीमत की पकड़ी ड्रग्स
- ऐसे छिपाकर ला रहे थे आरोपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कमिश्ररेट कस्टम्स के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में अधिकारियों ने 8 करोड़ रूपए की अवैध ड्रग्स पकड़ी है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीन यात्रियों के बैग से दो करोड़ की कीमत वाली हाइड्रोपोनिक वीड और एक आरोप के बैग से छह करोड़ रूपए की वीड जब्त की गई। पुलिस ने ये कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को की है।
एयरपोर्ट के ज़ोन-III के अधिकारियों ने 29 और 30 जुलाई 2025 को ड्यूटी के समय नारकोटिक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8.012 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Marijuana) को पकड़ा है। इसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपयए बताई जा रही है। ये कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई हैं। इस दौरान चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।
बैंकॉक से आए तीन यात्री
पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने विज़ एयर की फ्लाइट VZ760 से बैंकॉक से आए तीन संदिग्ध यात्रियों को धरदबोचा। इसके बाद उनके बैग की जांच की गई। उसमें पुलिस को 1.990 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिली। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने ड्रग्स को ट्रॉली बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपाया गया था। सभी यात्रियों को NDPS धारा, 1985 के अंतर्गत अरेस्ट किया गया है।
इंडिगो प्लाइट से यात्रा आरोपी
इस मामले में पुलिस ने प्रोफाइलिंग के तहत पकड़ा है। ये यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E1060 से बैंकॉक से आया था। इसके बाद उसे रोककर बैग चेक किया। इस दौरान उसके पास से 6.022 किलो हाइड्रोपोनिक वीड को बरामद किया। इसकी कीमत मार्केट में करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये आरोपी ड्रग्स बहुत शातिर तरीके से बैग के भीतर छिपाकर लाया था। इसे भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   31 July 2025 2:00 AM IST