- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- शिक्षण संस्थाओं सहित आज जिले में...
शिक्षण संस्थाओं सहित आज जिले में लगे कोरोना के 15 हजार टीके!
डिजिटल डेस्क | दतिया जिले में टीकाकरण अभियान के तहत् वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्ध्ता को देखते हुए सोमवार को जिले में लगभग 15 हजार लोगों को कोरोना का प्रथम एवं द्धितीय डोज के रूप में टीके लगाये गए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया कि आज जिले में 15 हजार टीके लगाये गए है। टीकाकरण अभियान के तहत् 26 जुलाई को विद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रथम एवं द्धितीय डोज के भी टीके लगाये गए।
यह टीक 31 जुलाई तक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में लगेंगे। कोविड टीकाकरण की अगली कड़ी में सभी गर्भवती माताओं को टीकारण 23 जुलाई 2021 शुक्रवार से प्रारंभ प्रारंभ किया जा चुका है। टीका गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के किसी भी समय में लगवाया जा सकता है जो माँ एवं बच्चे दोनो के लिए लाभकारी एवं सुरक्षित है। गर्भवती मातायें टीका जिला अस्पताल दतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसई, सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र इन्दरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी इन स्थानों पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगवा सकती है।
Created On :   27 July 2021 4:05 PM IST