नागपुर क्षेत्र में वेकोलि खदानों से 577 मीट्रिक टन कोयला चोरी

577 MT coal theft from Wakoli mines in Nagpur region
नागपुर क्षेत्र में वेकोलि खदानों से 577 मीट्रिक टन कोयला चोरी
काेयला मंत्री जोशी ने लोकसभा में दी जानकारी नागपुर क्षेत्र में वेकोलि खदानों से 577 मीट्रिक टन कोयला चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की नागपुर क्षेत्र की खदानों से दो वर्ष में 577.89 मीट्रिक टन काेयला चुराए गए हैं। नागपुर, चंद्रपुर के अलावा यवतमाल जिले की खदानों से संबंधित ये मामले हैं। राज्य में इस तरह की चोरी के मामले में अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में जानकारी दी। लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने के प्रश्न के लिखित उत्तर में कोयला मंत्री ने कहा कि खदानों में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नहीं होने से चोरियां हो रही हैं। जोशी ने कहा कि कोयला चोरी को रोकने के लिए सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। वेकोलि के मध्य प्रदेश के पेंच एवं कन्हान क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा दल (सीआईएसएफ) तैनात होने से चोरी शून्य है। सांसद तुमाने ने वर्ष 2021- 22 एवं 22- 23 में कोयला चोरी की घटनाओं की जानकारी मांगी थी।  जोशी ने इसके लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए चोरियों को छिटपुट बताया है। जवाब में कहा गया कि चोरी पर नियंत्रण  रखने के  लिए कोयला परिवहन के ट्रकों पर जीपीएस एवं जियो फेंसिंग सिस्टम लगाया गया है। चेक पोस्ट भी तैयार किए गए हैं।  वजन आधारित आरएफआईडी सिस्टम लगाया गया है। मध्य प्रदेश में खदानों की सुरक्षा की जवाबदारी सीआईएसएफ को सौंपी गई है, जबकि महाराष्ट्र में राज्य सुरक्षा महामंडल के कर्मी तैनात किए गए हैं। 


 

Created On :   29 July 2022 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story