Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये आसान और अचूक उपाय, जीवन हो जाएगा सुखमय

मंगलवार के दिन करें ये आसान और अचूक उपाय, जीवन हो जाएगा सुखमय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सनातन धर्म में सप्ताह का दूसरा दिन यानि कि मंगलवार भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि, इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधा और परेशानियों को दूर करते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से जीवन सुखमय हो जाता है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

पूजा में क्या करें?

मंगलवार के दिन स्नानादि के बाद साफ वस्त्र धारण करें और फिर हनुमान जी के मंदिर जाएं। श्रीराम भक्त की विधि विधान से पूजा करें और उन्हें सिंदूर, चोला, लाल फूल और लाल ध्वज अर्पित करें। बजरंगबली को भोग में गुढ़- चना या लड्डू- बूंदी आदि का प्रसाद भेंट करें और फिर अन्य लोगों को वितरित करें। ध्यान रहे पूजा के बाद हनुमान चालीसा और राम चालीसा का पाठ जरूर करें और फिर परिक्रमा करके आशीर्वाद लें।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करें

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है और आप इसे खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन आप घर में नींबू और नमक का एक उपाय करें। इसके लिए आप एक बाल्टी में नींबू का रस और नमक मिलाएं और फिर इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसका पोंछा लगाएं। ऐसा करने से घर में बनी नकारात्मक ऊर्जा धीरे- धीरे खत्म होगी।

काम में आने वाली परेशानी दूर करें

यदि आपको किसी काम में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और तमाम कोशिशों के बावजूद आपको सफलता नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। इसके बाद भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं और वहां रखी मौली में से एक धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें। ऐसा करने से काम में आने वाली परेशानी दूर होगी।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   13 Oct 2025 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story