Mangalvar Upay 2025: मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख समृद्धि

मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख समृद्धि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उपाय कर सकते हैं, जैसे कि हनुमान चालीसा और राम चालीसा का पाठ करना, उन्हें गुड़ और चना या सिंदूर, चोला और लाल फूल चढ़ाना। इसके अलावा, आप घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नींबू और नमक के पानी से पोछा लगा सकते हैं, या नौकरी और प्रमोशन के लिए सफेद फूल के साथ मां सरस्वती के मंत्र का जाप कर सकते हैं।

हनुमान जी की पूजा करें

हनुमान चालीसा और राम चालीसा का पाठ करें: मंगलवार को सुबह-शाम हनुमान या श्रीराम मंदिर जाकर हनुमान चालीसा और राम चालीसा का पाठ करें।

सिंदूर और चोला चढ़ाएं: हनुमान जी को सिंदूर, चोला, लाल फूल और लाल ध्वज चढ़ाएं, इससे वे प्रसन्न होते हैं।

गुड़ और चना खिलाएं: मंदिर में गुड़ और चना चढ़ाएं और बंदरों को भी खिलाएं।

पान का बीड़ा चढ़ाएं: धन की इच्छा है तो मीठा पान चढ़ाएं, जिसमें चूना, सुपारी और तंबाकू न हो।

घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करें

नींबू और नमक का पोछा लगाएं: एक बाल्टी में नींबू का रस और नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं। इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

अन्य उपाय

गरीबों को दान करें: गरीबों को खाना खिलाएं या अन्न, लाल कपड़े और बादाम का दान करें।

सफेद कागज पर 'राम' लिखें: केशर सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सफेद कागज पर 11 बार 'राम, राम, राम' लिखें और उस कागज को मोड़कर पर्स में रख लें।

मां सरस्वती की पूजा करें: नौकरी में प्रमोशन या मनपसंद नौकरी के लिए मां सरस्वती की पूजा करें और सफेद फूल अर्पित करते हुए 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' मंत्र का 51 बार जाप करें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   13 Oct 2025 11:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story