Somavar Upay: शिवजी को प्रसन्न करने सोमवार को करें ये आसान उपाय, जानिए इनके बारे में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि जैसे विशेष दिनों में उनकी पूजा करें और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। पूजा में शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, चंदन, बेलपत्र, धतूरा, और अक्षत (चावल) जैसी प्रिय चीजें अर्पित करें। इसके अलावा, जरूरतमंदों को दान करें और शिवरक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
शिवजी की पूजा के उपाय
पूजा विधि: सोमवार की सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, चंदन, अक्षत और बेलपत्र चढ़ाएं। शिवलिंग पर धतूरा और भांग भी अर्पित करें।
मंत्र जाप: पूजा के दौरान 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।
भोग: भगवान शिव को घी, शक्कर और गेहूं के आटे से बना प्रसाद या सरल नैवेद्य का भोग लगाएं।
प्रदोष और शिवरात्रि: इन विशेष दिनों में शिवजी की पूजा और व्रत अवश्य करें।
दान: पूजा के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें।
पवित्र जल: शिवलिंग का अभिषेक हमेशा तांबे के लोटे से करें और अभिषेक के बाद पुनः जल से स्नान कराएं।
अन्य: शिवजी की पूजा में माता पार्वती की भी पूजा करें और उन्हें सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। शिवरक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
यह भी पढ़े -शरद पूर्णिमा, करवा चौथ और दीवाली से लेकर तक छठ पूजा तक, इस महीने में रहेगी व्रत और त्योहारों की भरमार
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   12 Oct 2025 9:31 PM IST