धार के कारम बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले में 8 अफसर सस्पेंड

8 officers suspended for damage to Dhars Karam dam
धार के कारम बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले में 8 अफसर सस्पेंड
मध्य प्रदेश धार के कारम बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले में 8 अफसर सस्पेंड
हाईलाइट
  • धार के कारम बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले में 8 अफसर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में निमार्णाधीन कारम बांध में हुए रिसाव के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अफसरों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले निर्माण कार्य में लगी दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था।

ज्ञात हेा कि बीते दिनों लगभग 304 करोड़ की लागत से बन रहे कारम बांध के एक हिस्से में रिसाव हो गया था और पानी की निकासी के सरकार को जेसीबी व पोकलेन मशीन के जरिए बांध के हिस्से को ढहाया था। पानी से संभावित नुकसान को बचाने के लिए लगभग दो दर्जन गांव को खाली कराया गया था। पानी का रिसाव कैसे हुआ और क्या वजह रही इसकी जांच के लिए सरकार ने समिति बनाई है। वहीं दूसरी ओर सरकार पर विरोध दल कांग्रेस लगातार हमला बोल रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने निमार्णाधीन कारम बांध में हुई लापरवाही को लेकर ष्षुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया और आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता , बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री, और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलंबित किया गया है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Aug 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story