मुंबई की विशेष अदालत में पेश हुए आरोपी, जांच के लिए एनआईए जायेगी राजस्थान

Accused appeared in special court in Mumbai, NIA will go to Rajasthan for investigation
मुंबई की विशेष अदालत में पेश हुए आरोपी, जांच के लिए एनआईए जायेगी राजस्थान
कोल्हे हत्याकांड मुंबई की विशेष अदालत में पेश हुए आरोपी, जांच के लिए एनआईए जायेगी राजस्थान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड के 7 आरोपियों को शुक्रवार 15 जुलाई को हिरासत खत्म होने पर मुंबई के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता और जांच को ध्यान में रखकर उनकी हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील शरीफ शेख ने आरोपियों की हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। मामले में एनआईए ने कहा कि उन्हें जांच के लिए अमरावती जाना पड़ता है और राजस्थान भी जाना है। दोनाें जगह जाना है और जांच जारी रहने का हवाला देकर आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की मांग रखी जिसे मंजूर कर 22 जुलाई तक हिरासत को बढ़ा दिया। मामले में 8वां आरोपी अब भी फरार है जो घटना के समय आरोपियों को मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस अब तक उसका पता नहीं लगा पाई। पुलिस की यंत्रणा को फैल साबित कर दिया। हालांकि मामले की जांच जो सभी के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

बता दें कि प्रभात टॉकीज के पास घंटाघर में 21 जून की रात 10 बजे गले में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले की जांच में सामने आया कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पोस्ट के समर्थन में हत्या की गई। मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर गृहमंत्री अमित शाह ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी। इसके बाद एनआईए ने अमरावती और मुंबई में पूछताछ की। पिछले दिनों 2 आरोपियों को मुंबई से अमरावती लेकर आई, पूछताछ और जांच के बाद उसी दिन वापस मुंबई लेकर रवाना हो गई। 
 

Created On :   16 July 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story