दतिया में बुधवार को उपलब्ध सभी 14 हजार 600 वैक्सीन की डोज लगी गुरूवार को 8 हजार 500 लोगों को लगेंगे टीके!

All 14 thousand 600 vaccine doses available in Datia on Wednesday, 8 thousand 500 people will be vaccinated on Thursday!
दतिया में बुधवार को उपलब्ध सभी 14 हजार 600 वैक्सीन की डोज लगी गुरूवार को 8 हजार 500 लोगों को लगेंगे टीके!
दतिया में बुधवार को उपलब्ध सभी 14 हजार 600 वैक्सीन की डोज लगी गुरूवार को 8 हजार 500 लोगों को लगेंगे टीके!

डिजिटल डेस्क | दतिया टीकाकरण महा अभियान के तहत् बुधवार को उपलब्ध 14 हजार 60 वैक्सीन के सभी डोज टीकाकरण केन्द्रों पर आए 14 हजार 600 लोगों को टीके लगाये गए। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से बचाव हेतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू हुए टीकाकरण महा अभियान के तहत् बुधवार को जिले में 14 हजार 600 लोगों को टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए गए।

उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों मंे काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने टीका लगवाने के प्रति भी काफी रूचि ली। कलेक्टर ने बताया कि जिले में उपलब्ध 14 हजार 600 वैक्सीन के डोज आज लगाई जा चुकी है। ऐसे लोग जिन्हें आज वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें गुरूवार को टीका लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया कि 24 जून को टीके लगाने हेतु 8 हजार 500 वैक्सीन आज देर रात पहुंचेगी।

जिसके कारण केन्द्रों पर वैक्सीनेषन पहुंचने में विलम्ब को देखते हुए प्रातः 9 बजे के स्थान पर प्रातः 10 बजे से टीकाकरण का सत्र शुरू हो सकेगा जो देर शाम तक चलेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु 24 जून को दतिया में 30, भाण्ड़ेर में 21 और सेवढ़ा में 30 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Created On :   24 Jun 2021 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story