पीएससी परीक्षा केन्द्रों में तैनात किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन!

Amendment in duty of executive magistrates posted in PSC examination centers!
पीएससी परीक्षा केन्द्रों में तैनात किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन!
पीएससी परीक्षा केन्द्रों में तैनात किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन!

डिजिटल डेस्क | सतना मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिये केन्द्रों में तैनात किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जारी संशोधित आदेशानुसार बोनांजा कान्वेंट हा.से. स्कूल बिरला रोड बदखर एवं शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिरला विकास नई बस्ती सतना में नायब तहसीलदार अरूण कुमार यादव, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 95 महदेवा रोड शेरगंज में ना.तह. रमेश कोल, एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज में तहसीलदार बीके मिश्रा, संत कंवर सिंधु हा.से. स्कूल सिंधी कैंप में ना.तह. गणेश देशभ्रतार, सेंट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमौधा एवं विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा में ना.तह. नितिन कुमार झोंड़, सीएमए हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा रोड सतना एवं राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैंड सतना में ना.तह. ऋषि नारायण सिंह, शासकीय व्यकंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 सतना एवं शास. कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना में तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, शास.हा.से. स्कूल चमन चौक घूरडांग एवं प्रियंबदा बिरला हा.से. स्कूल बिड़ला कॉलोनी सतना में ना.तह. अजयराज सिंह तथा श्री महावीर दिगम्बर जैन हा.से. स्कूल कोलगवां थाना बीटीआई ग्राउंड के पास में ना.तह. आशुतोष मिश्रा को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार में सरस्वती हा.से. स्कूल कृष्णनगर सतना में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजनारायण पाण्डेय, श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस भरहुत नगर में ना.तह. ईश्वर प्रधान, शास. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल स्टेशन रोड सतना में सहा.अधी. लक्ष्मी वर्मा, शास. उत्कृष्ट हा.से. स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 सतना एवं शास. कन्या हा.से. स्कूल धवारी चौक में ना.तह. सविता यादव, शास. पीजी कॉलेज गहरा नाला में ना.तह. अखिलेश शर्मा तथा कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिये कोविड सेंटर के रूप में बनाये गये परीक्षा केन्द्र शास. हा.से. स्कूल बगहा सतना में ना.तह. सुषमा देवी रावत की ड्यटी कार्यपालिक दंडाधिकारी के रूप में लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने डिप्टी कलेक्टर/उपखंड अधिकारी रामपुर बघेलान सुश्री संस्कृति शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर/उपखंड अधिकारी मझगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी को उड़नदस्ता दल में शामिल किया है। परीक्षा के लिये जिला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट आरके खरे (मो.नं. 9425362350) हैं। कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी के सहयोगी कर्मचारी विजय गौतम (मो. 9893823899), अखिलेश मिश्रा (मो. 9752627370), अनिल कुमार रजक (मो. 9301160574) एवं सचिन श्रीवास्तव (मो.नं. 9407852995) होंगे।

Created On :   23 July 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story