प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान से आवेदन आमंत्रित!

Applications invited from farmers under the Prime Ministers Agricultural Irrigation Scheme!
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान से आवेदन आमंत्रित!
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान से आवेदन आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | सतना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत मिनि माइक्रो स्प्रिंकलर का लाभ लेने के इच्छुक किसानो से आवेदन आमंत्रित है। इस हेतु किसानों को उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर पंजीयन पश्चात आवेदन करना होगा। जिसके पश्चात वे उक्त योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने हेतु कृषक के नाम से कृषि भूमि होना व विगत 7 वर्षो में इस योजना से लाभान्वित नही होना जरूरी है।

पात्र किसानो को इस योजना अंतर्गत न्यूनतम 0.400 से अधिकतम 5 हेक्टेयर तक लाभ दिया जायेगा। योजनांतर्गत कृषक को एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन कराना आवश्यक होगा।

आवेदन के साथ स्वयं के द्वारा चयनित कंपनी के खाते में अपनी अंशराशि स्वयं के बैंक खाते से जमा होने के प्रमाण स्वरूप बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ एवं अंतरण की इन्ट्री वाले पृष्ठ को पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा। तत्पश्चात आवेदन मान्य हो सकेगा। निर्धारित लागत का लघु सीमांत कृषकों को 55 प्रतिशत एवं बड़े कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान सहायता दी जायेगी।

Created On :   17 May 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story