अयोध्या: रामलला को नए आसन पर किया गया विराजित, सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 लाख रुपए

Ayodhya ramlala shifted to temporary temple cm yogi adityanath
अयोध्या: रामलला को नए आसन पर किया गया विराजित, सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 लाख रुपए
अयोध्या: रामलला को नए आसन पर किया गया विराजित, सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रथम चरण की शुरूआत हो गई है। बुधवार को सुबह गर्भगृह से पहली बार रामलला को बाहर निकालकर नए आसन पर विराजित किया गया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उनके अलावा प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास व ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास और ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी मौजूद रहे।

मानस भवन के पास एक अस्थायी ढांचे में रामलला की मूर्ति को स्थानांतरित किया। भव्य मंदिर के निर्माण हेतु 11 लाख का चेक भेंट किया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शंखनाद व घंटे-घड़ियाल के बीच भोर में फूल व अक्षत के बीच रामलला की पालकी नए मंदिर के लिए प्रस्थान हुई।

रामलला का नया सिंहासन साढ़े नौ किलो चांदी से बनवाकर अयोध्या राज परिवार के मुखिया विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित कर दिया है। चांदी के सिंहासन पर रामलला विराजमान होंगे। वैकल्पिक गर्भगृह में रामलला की गरिमा व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और दर्शनार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

आज से 21 दिन के लिए भारत लॉकडाउन, इस दौरान जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

रामलला की शिटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर रवाना हो गए। पहले भी यह उम्मीद थी कि रामलला की शिटिंग के समय मुख्यमंत्री मौजूद रह सकते हैं लेकिन, कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया।

इसके लिए सोमवार से अनुष्ठान आरंभ हो चुका था। 10 वैदिक आचार्यों का समूह ने वेद मंत्रों के साथ रामलला को वैकल्पिक गर्भगृह में स्थापित किया। यह वैदिक विद्वान दिल्ली, प्रयागराज, काशी और अयोध्या के है।

Created On :   25 March 2020 3:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story