छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था। जिसके बाद से विद्यार्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है। छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार यानी कि कल सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि, बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी। लेकिन इसका असर यह हुआ कि छात्रों ने हंगामा खत्म करने की वजह और अधिक करने की ठान ली। इसके बाद गया में बुधवार को रेलवे परीक्षा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की।
Gaya, Bihar | Aspirants vandalized train over alleged irregularities in Railway exam
— ANI (@ANI) January 26, 2022
CBT 2 exam date was not notified; no update on Railway exam which was notified in 2019...Result is still awaited...We demand cancellation of CBT 2 exam release of exam result: Protester pic.twitter.com/9eyW8JphYa
प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार के रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर छात्रों ने जमकर पथराव किया। यही नहीं आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग भी लगा दी। ट्रेन की बोगियों की आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम पहुंची है।
गया एसएसपी आदित्य कुमार का कहना है, कि स्थिति अब नियंत्रण में है। छात्रों ने ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी है, हमने उनमें से कुछ की पहचान कर ली है।
Situation under control now. They have set it (coach/train) on fire, we have identified some of them: Aditya Kumar, SSP Gaya pic.twitter.com/iI2HtR3ySh
— ANI (@ANI) January 26, 2022
इससे पहले मंगलवार को सीतामढ़ी में तो इन छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी।
प्रदर्शन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों में शामिल होना अनुशासनहीनता का उच्चतम स्तर है।
Created On :   26 Jan 2022 2:05 PM IST