छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव

Bihar RRB-NTPC Result Ruckus: Students set fire to train, stones pelted at station
छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव
बिहार RRB-NTPC रिजल्ट बवाल छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था। जिसके बाद से विद्यार्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है। छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार यानी कि कल सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में प्रदर्शन किया था।

आपको बता दें कि, बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी। लेकिन इसका असर यह हुआ कि छात्रों ने हंगामा खत्म करने की वजह और अधिक करने की ठान ली। इसके बाद गया में बुधवार को रेलवे परीक्षा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की। 

प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार के रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर छात्रों ने जमकर पथराव किया। यही नहीं आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग भी लगा दी। ट्रेन की बोगियों की आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम पहुंची है।

गया एसएसपी आदित्य कुमार का कहना है, कि स्थिति अब नियंत्रण में है। छात्रों ने ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी है, हमने उनमें से कुछ की पहचान कर ली है।

इससे पहले मंगलवार को सीतामढ़ी में तो इन छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी। 

प्रदर्शन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों में शामिल होना अनुशासनहीनता का उच्चतम स्तर है।

Created On :   26 Jan 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story