- Home
- /
- नाकाबंदी : बिना वजह घूमने वालों पर...
नाकाबंदी : बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोविड के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की आशंका को देखते हुए नगर प्रशासन ने शाम 4 बजे के बाद लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके तहत शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने नाकाबंदी का आदेश दिया है। शहर में बिना कारण वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ शहर यातायात पुलिस और थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने मुहिम तेज कर दी है। शहर में बिना कारण घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से कोविड नियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से गुजारिश की है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
की जा रही पूछताछ
सूत्रों की मानें तो नया डेल्टा प्लस वैरियंट काफी घातक माना जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए नगर प्रशासन की ओर से शाम 4 बजे के बाद नाकाबंदी शुरू कर दी जाती है। बुधवार को वीआईपी रोड पर पुलिस का जमावड़ा देखा गया। यह सभी वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। यह सिलसिला शहर में अगले आदेश तक शुरू रहेगा।
हवलदार से की हाथापाई, ट्रक चालक गिरफ्तार
सड़क पर खड़े बेतरतीब ट्रक को हटाने के लिए कहने पर ट्रक चालक ने हवलदार के साथ हाथापाई की। इस मामले में हवलदार सुधाकर सोनकुसरे की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना 29 जून को शाम करीब 7.45 बजे हुई। पुलिस के अनुसार नंदनवन थाने का हवलदार सुधाकर सोनकुसरे राजेंद्र चौक से जगनाड़े चौक के बीच बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटा रहा था। तभी ट्रक क्रमांक एमएच 18 एसी-3435 का चालक सालिकराम भरोते (63) ने हवलदार से हाथापाई की। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Created On :   1 July 2021 3:11 PM IST