वारासिवनी कालेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन 26 यूनिट ब्लड का किया गया रक्तदान!

Blood donation camp organized in Varasivani College, 26 units of blood donated!
वारासिवनी कालेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन 26 यूनिट ब्लड का किया गया रक्तदान!
रक्तदान शिविर वारासिवनी कालेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन 26 यूनिट ब्लड का किया गया रक्तदान!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय, वारासिवनी, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेड रिबन क्लब द्वारा ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से फेस थ्री कार्यक्रम में रक्तदान जागरूकता अभियान दिनॉक 01 से 07 दिसंबर 2021 तक आयोजन किया गया। रक्तदान जागरूकता अभियान में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे- सोशल मिडिया कैपेंन, वन मिनट विडियो, निबंध प्रतियोगिता, फेसपेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज दिनॉक 07 दिसंबर 2021 को महाविद्यालय परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी तिरपुड़े के मार्गदर्षन एवं रेड रिबन प्रभारी श्री कृष्णा पराते के नेतृत्व में किया गया।

महाविद्यालय की ओर से श्री कृष्णा पराते, श्री मोहनिष इड़पाचे, श्री दोमदत्त सिंह, श्री विवेक डोंगरे, श्री राजेन्द्र राजवाड़े, श्री दीपेश ठाकरे ने रक्तदान कर राष्ट्रहीत में महत्वपूर्ण सहायोग प्रदान किया। शिविर में कुल 26 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के एम्बेसेडर रवीन्द्र पटले (बी.एस.सी द्वितीय वर्ष) एवं एनएसएस के वरिष्ट छात्र रवि माहुले (एम.एस.सी. द्वितीय) एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने शिविर में रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में रेड रिबन के सदस्य परवेश मड़ावी, मनीषा बिसेन, गीता सहारे, आदर्ष चौरे, निलेश पटले, रोहित कुसराम, संगम पटले एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने शिविर में अपना सहयोग हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रक्तदान शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ रहे सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की संख्या, गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी एवं कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों आदि से हो रही मृत्यु को रोका जा सके। उन्हे समय पर निःशुल्क रक्त प्रदान किया जा सके। आशा है कि आने वाले रक्तदान शिविर के माध्यम से देश के युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना ताकि राष्ट्रहित के साथ-साथ जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. अरविंद तिवारी, डॉ. हेमन्त कुमार मण्डाले, डॉ. सत्यशील गेडाम, डॉ. अनिरूद्ध सिंह काकोड़िया, डॉ. विकास साहू एवं श्रीमती सरिता नागवंशी, समस्त कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Created On :   8 Dec 2021 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story