बी.पी. मेमोरियल स्कूल में विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन

बी.पी. मेमोरियल स्कूल में विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन
शाहनगर बी.पी. मेमोरियल स्कूल में विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। नगर के बी.पी. मेमोरियल स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वयं से कई मॉडल बनाए गए। छात्रों में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार छात्रों को विज्ञान विषय में प्रायोगिक ज्ञान को अनिवार्य किया गया है। बी.पी. मेमोरियल स्कूल नगर में ऐसा पहला विद्यालय है जिसने छात्रों के अंदर विज्ञान कौशल को विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष विज्ञान मेले का आयोजन कराया जाता है। मेले में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर सिस्टम, वोल्केनो, फ्लड सिस्टम, विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम जैसे कई आधुनिक मॉडल छात्रों के द्वारा अपने स्कूल के विज्ञान शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विकसित किए गए। इस संबंध में विद्यालय के संचालक गौरव ताम्रकार ने बताया की विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में अन्वेषन और रचनात्मकता का विकास होता है। इससे उनके सोचने-समझने की शक्ति का भी विकास होता है इसीलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ  बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेलों या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए। हमारा उद्देश्य बचपन से छोटे-छोटे बच्चों में किताबी ज्ञान से ऊपर उठकर उन्हें वास्तविक जीवन से जोडऩा है। जिससे छात्रों की समझ ने उनका बौद्धिक विकास हो सके। छात्र किसी विषय को रटने की बजाय उस विषय के कॉन्सेप्ट को समझें तभी उनकी शिक्षा सार्थक होगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र त्रिपाठी, प्रशासनिक प्रमुख रामप्रताप विश्वकर्मा, शिक्षक इंद्र सिंह, आशीष तिवारी, भलेंदु शुक्ला, मुकुल विश्वकर्मा, मुस्कान द्विवेदी, जवाहर व समस्त विद्यालय स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहा।   

Created On :   20 March 2023 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story