समझौता करने बुलाया और ले ली जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

Called to compromise and took life, three accused arrested
समझौता करने बुलाया और ले ली जान, तीन आरोपी गिरफ्तार
समझौता करने बुलाया और ले ली जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   सदर थानांतर्गत हुई हत्या का पर्दाफाश हो गया है। तीन आरोपियों को दबोच लिया गया है। समझौता करने की आड़ में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक गुलशन गोपाल कनोजिया (25), आजाद चौक, धोबीपुरा निवासी था। इस मामले में आरोपी करण मड़ावी (23), मोहन नगर, सोहेल कमर अली (22), नई बस्ती, मंगलवारी और अंशुल जगतनारायण सिंह (23), जगदीश नगर, हजारी पहाड़ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह गुलशन और उसके मित्र आसिफ कुरैशी और बंटी कुरैशी के साथ किसी बात को लेकर आरोपियों का मित्र अक्षय के साथ विवाद हुआ था। इस मामले में समझौता करने के लिए रात को आरोपियों ने गुलशन और उसके मित्रों को गोवा कालोनी, सदर में बुलाया था, लेकिन वहां समझौता होने के बजाय गाली-गलौज करने से विवाद बढ़ गया। 

देर रात ही दबोचे आरोपी
आरोपी करण ने लोहे की रॉड और सोहेल ने चाकू से गुलशन पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव के दौरान कुछ और भी िमत्र मामूली रूप से घायल हो गए। कुछ जान बचाकर वहां से भाग निकले थे। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फरार हुए आरोपियों को देर रात ही दबोच लिया गया। जांच जारी है।

Created On :   5 Dec 2020 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story