उपभोक्ताओं को कम राशन वितरण का मामला चार उचित मूल्य दुकानों पर 02-02 हजार रुपये का जुर्माना!

Case of distribution of low ration to consumers, four fair price shops fined 02-02 thousand rupees!
उपभोक्ताओं को कम राशन वितरण का मामला चार उचित मूल्य दुकानों पर 02-02 हजार रुपये का जुर्माना!
उपभोक्ताओं को कम राशन वितरण का मामला चार उचित मूल्य दुकानों पर 02-02 हजार रुपये का जुर्माना!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट नगरीय क्षेत्र बालाघाट में स्थित चार उचित मूल्य दुकानों द्वारा माह मार्च 2021 में 31 मार्च तक पात्र उपभोक्ताओं को 90 प्रतिशत से कम राशन का वितरण करने के कारण इन दुकानों के विक्रेताओं पर पृथक-पृथक 02-02 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि जिले में अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संचालित शहरी क्षेत्र बालाघाट की शासकीय उचित मूल्य दुकान मार्केटिंग सोसायटी, कालीपुतली चौक बालाघाट, 3802004, मार्केटिंग सोसायटी, कालीपुतली चौक बालाघाट, 3802012, जिला थोक उपभोक्ता भंडार बालाघाट, 3802012 एवं मार्केटिंग सोसायटी, कालीपुतली चौक बालाघाट, 3802014 द्वारा माह मार्च 2021 में 31 मार्च तक पात्र उपभोक्ताओं को 90 प्रतिशत से कम राशन का वितरण किया गया है।

जिसके कारण इन चारों उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं पर पृथक-पृथक 02-02 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Created On :   7 April 2021 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story