- Home
- /
- गलत जानकारी देकर पासपोर्ट बनवाने का...
गलत जानकारी देकर पासपोर्ट बनवाने का आरोप, मंत्री के खिलाफ याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार पर पूर्व विधायक मितेश भांगडिया ने झूठी जानकारी के आधार पर पासपोर्ट प्राप्त करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में दायर की है। उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की है कि, इस मामले में वडेट्टीवार का पासपोर्ट जब्त कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 120-ब, 606, 420, 465 व 468 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया जाए। इस मामले में सुनवाई में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर प्रदेश गृहविभाग सचिव, नागपुर पुलिस आयुक्त, पासपोर्ट अधिकारी मुंबई व नागपुर एवं वडेट्टीवार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।
यह है मामला
याचिकाकर्ता का आरोप है कि, वडेट्टीवार ने सर्वप्रथम 29 मई 2001 को पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। उस समय उन पर कई फौजदारी के मामले लंबित थे। उन्होंने इन मामलों की जानकारी अपने आवेदन में नहीं दी थी। पुलिस की रिपोर्ट के बाद उनके मामले प्रकाश में आए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार 25 जनवरी 2007 को पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया। तब भी उन्होंने प्रतिज्ञापत्र में दावा कर किया कि, उनके खिलाफ अब कोई मामले लंबित नहीं हैं। आरोप है कि, पुलिस की पुरानी रिपोर्ट सामने न आए, इसलिए अपने पहले आवेदन की जानकरी पासपोर्ट कार्यालय को नहीं दी। गड़चिरोली में रहते हुए मुंबई में रहने का दावा कर दिया। विदेश जाने के लिए शिक्षा का कारण बताया। याचिकाकर्ता के अनुसार वडेट्टीवार ने ऐसी अनियमितताएं करके पासपोर्ट हासिल किया। इस मामले मे याचिकाकर्ता ने विविध प्रशासनिक स्तरों पर शिकायत की पर कोई हल नहीं निकला। ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याचिकाकर्ता की ओर से एड.श्रीरंग भंडारकर ने पक्ष रखा।
Created On :   18 July 2020 6:18 PM IST