मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना दीपक के भविष्य की बनी सहारा "खुशियों की दांस्ता"!

Chief Minister covid Bal Kalyan Yojana Deepaks future support Happiness!
मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना दीपक के भविष्य की बनी सहारा "खुशियों की दांस्ता"!
मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना दीपक के भविष्य की बनी सहारा "खुशियों की दांस्ता"!

डिजिटल डेस्क | दतिया मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना दतिया जिले के इनदरगढ़ तहसील के ग्राम सिलौरी के रहने वाले दीपक कुशवाहा को अपने भविष्य की अब चिन्ता नहीं करनी होगी। मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना दीपक का सहारा बनेगी। रविवार को प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 13 वर्षीय बालक दीपक कुशवाहा को पांच हजार रूपये की सहायता राशि पेंशन के रूप में प्रदाय की। बालक दीपक कुशवाहा के पिता श्री रमेश कुशवाहा की 28 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। जबकि दीपक की माता श्रीमती माया कुशवाहा का पूर्व में ही निधन हो चुका है। ऐसे में दीपक के भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हुई।

इसी बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना दीपक के भविष्य का सहारा बनेगी। योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु 28 मई 2021 को आयोजित जिला स्तरीय समिति में दीपक का प्रकरण स्वीकृत कर संरक्षक के रूप में श्री रामस्वरूप कुशवाहा को चिन्हित किया गया। योजना के तहत् दीपक को 21 वर्ष पूर्ण होने तक पांच हजार रूपये की प्रतिमाह पेंशन राशि के साथ संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् निःशुल्क खाद्यान प्रदाय किया जायेगा। दीपक की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी निःशुल्क शासन द्वारा की जायेगी।

Created On :   1 Jun 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story