मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर नमन!

Chief Minister Shri Chouhan paid tributes to Pandit Madan Mohan Malviya on his death anniversary!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर नमन!
मदन मोहन मालवीय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर नमन!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। मालवीय जी ने राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ नवयुवकों के चरित्र निर्माण और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने समाज को शिक्षित बनाने के लिए अथक प्रयास किए।

श्री मालवीय की भविष्यवाणी थी कि एक दिन हिंदी ही देश की राष्ट्रभाषा होगी। पंडित मदन मोहन मालवीय का निधन 12 नवंबर 1946 को हुआ। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को 2014 में मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि ष्समाज सुधारक, महान शिक्षाविद, पं. मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके विचारों का पवित्र प्रकाश सदैव मानवता का कल्याण करता रहेगा।

Created On :   13 Nov 2021 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story