पांचवी के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, महिला टीचर को बताया जिम्मेदार

class 5th student commits suicide in Gorakhpur told class teacher responsible
पांचवी के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, महिला टीचर को बताया जिम्मेदार
पांचवी के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, महिला टीचर को बताया जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में पांचवी क्लास के एक स्टूडेंट ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। ख़ुदकुशी से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें बच्चे ने अपनी क्लास टीचर भावना राय के नाम जिक्र किया। बच्चे ने सुसाइड नोट में लिखा, उसकी क्लास टीचर भावना राय उसे बहुत सजा देती हैं। कुछ दिन पहले उसे गोपा नाम की टीचर ने कपड़े उतरवाकर पीटा था। पुलिस ने भी माना है कि बच्चे ने ही सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड की पुष्टि के लिए पुलिस ने उसकी सब्जेक्ट की कॉपी से हैंड राइटिंग को क्रॉस चेक किया है।

ये है मामला
पांचवी क्लास में पढ़ने वाला नवनीत शहर के सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल का स्टूडेंट था। 15 सितंबर को स्कूल से लौटने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां पांच दिन तक चले इलाज के बाद बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई। परिजन जब शव लेकर घर पहुंचे तब नवनीत की टेबल पर उसका सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपने स्कूल के दो टीचर्स पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। 

सुसाइड नोट में इनका जिक्र
सुसाइड नोट में नवनीत ने लिखा, "15 सितंबर को मेरी पहली परीक्षा थी, मेरी क्लास टीचर मैम ने मुझे बहुत रुलाया। मुझे तीन पीरियड तक खड़ा रखा क्योंकि वो चापलूसों की बात सुनती हैं। उनकी किसी बात का विश्वास मत करना। आज मैंने अपनी जान देने का फैसला कर लिया है। मेरी आखिरी इच्छा यही है कि मेरी मैम किसी बच्चे को इतनी बड़ी सजा न दें।""
 “अलविदा! पापा-मम्मी और दीदी।""
इस घटने के बाद कुछ बच्चों के पैरेंट्स ने स्कूल में तोड़फोड़ की।

पुलिस का ये कहना है
पुलिस ने नवनीत की क्लास टीचर भावना राय के खि‍लाफ खुदकुशी के लिए उकसाने में धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गुरुवार सुबह स्कूल खुलते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ जारी है। 

 

Created On :   21 Sept 2017 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story