कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदर्शन स्वरूप बीजेपी के 'पाप' का घड़ा फोड़ा

Congress attacks, boils for sin
कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदर्शन स्वरूप बीजेपी के 'पाप' का घड़ा फोड़ा
कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदर्शन स्वरूप बीजेपी के 'पाप' का घड़ा फोड़ा

डिजिटल डेस्क,उमरिया। मंदसौर में किसानों की हत्या,जीएसटी, कानूनी पेचीदगी, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन किया। पुराने जीईओ ऑफिस के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में पाप का घड़ा फोड़ा। धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ घड़े लटकाये। धरने के बाद दही हांडी की तरह पाप के घड़े फोड़े गये। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस के प्रदर्शन में जिले भर से लगभग दो हजार लोग शामिल हुए।आम सभा में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र व भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण प्रदेश के किसान बदहाली की कगार पर हैं। मंदसौर में हुए गोलीकाण्ड के बाद भी कर्ज में डूबे किसान आये दिन आत्महत्या कर रहे हैं। आत्महत्याओं के कारण को ढूंढने तथा उन्हे रोकने की बजाय सरकार मामलों को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार कुछ कॉर्पोरेट घरानों के दबाव मे देश के मध्यम वर्ग, व्यापारियों, किसानों, युवाओं तथा आम नागरिकों को सताने का काम कर रही है। विपक्ष में रहने के दौरान जीएसटी का विरोध करने वाले मोदी तथा भाजपा ने सरकार में आते ही दोगुने टैक्स वाला कानून लाद दिया है। नये जीएसटी कानून में न केवल बहुत सी पेचीदगियां हैं बल्कि इसमें 200 प्रतिशत जुर्माना और जेल का भी प्रावधान किया गया है।

Created On :   10 July 2017 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story