- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Congress question - how much water level is reduced despite excess rainfall
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का सवाल- ज्यादा बारिश और जलयुक्त शिवार के बावजूद कैसे कम हुआ जल स्तर?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलयुक्त शिवार अभियान को एक बड़ा घोटाला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि सरकारी एजेंसी के आकड़े ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। 7891 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद भूगर्भ जलस्तर पहले की अपेक्षा कम हो गया जबकि इस साल पहले की अपेक्षा ज्यादा बारिश हुई थी। शुक्रवार को विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील के सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने भूजल सर्वेक्षण व विकास प्राधिकरण ( जीएसडीए) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2014-15 की तुलना में 2018 मंर अधिक बारिश हुई थी।
अब तक सरकार के दावे के अनुसार जलयुक्त शिवार अभियान के तहत 7 हजार 889 करोड़ रुपए खर्च कर पांच लाख काम भी पूरे किए जा चुके थे। इसके बावजूद जलस्तर बढ़ने की बजाय घट गया। जबकि जलयुक्त शिवार को लेकर जलसंसाधन विभाग द्वारा 5 दिसंबर 2014 को जारी शासनादेश के मुताबिक इस अभियान से भूगर्भ जलस्तर में बढोतरी की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य में जून से अक्टूबर के दौरान 70.02 फीसदी बारिश हुई थी। इस दौरान 194 तहसिलों और 5976 गांवों में जलस्तर 1 मीटर नीचे गया था। जबकि 2018 में 74.3 फीसदी बारिश होने और जलयुक्त शिवार योजना के बावजूद 252 तहसिलों और 13984 गांवों में जलस्तर एक मीटर नीचे चला गया।
सावंत ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों व सांसदों के रिश्तेदारों को ठेके दिए गए। जिसकी वजह से सही ढंग स काम नहीं हुए। सावंत ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिर्डी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि जलयुक्त शिवार की वजह से महाराष्ट्र के 16 हजार गांव सूखामुक्त हो गए। सांवत ने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की तरफ से गलत जानकारी दी गई। यदि राज्य सरकार का दावा सही है तो उऩ 16 हजार गांवों की सूची जारी करें जलयुक्त शिवार योजना के चलते सूखा मुक्त हुए हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई रिश्वत कांड: विपक्ष के निशाने पर सरकार, 26 को कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस के गढ़ शेखावाटी में राहुल की रैली आज, खोई प्रतिष्ठा वापस लाने की करेंगे कवायद
दैनिक भास्कर हिंदी: मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए सभी उम्मीदवारों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI चीफ को राफेल घोटाले के सबूत इकट्ठा करने की सजा मिली: राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठवाड़ा से शुरु होगी कांग्रेस की जन संघर्ष यात्रा, सूखा घोषित करने की मांग