- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Corona infection started increasing again, 62 cases came in Dehradun
कोरोना : फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, देहरादून में आए 62 केस

हाईलाइट
- बीते 24 घंटे में कोरोना के 1501 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8 जिलों में 99 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं
डिजिटल डेस्क, देहरादून। राजधानी देहरादून समेत राज्य के सभी जिलों में फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। इसके साथ ही लोग कोरोना नियमों की गाइडलाइन भूल गए हैं। क्योंकि बाजारों में अधिकतर लोगों के चेहरों से मास्क गायब हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 1501 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8 जिलों में 99 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 62 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो चौकाने वाले आंकड़े हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों से अपील की है कि यदि खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण हों तो अपना निशुल्क आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट करा लेना चाहिए।
दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत के मुताबिक अस्पताल में पहुंच रहे सर्दी जुखाम बुखार के सभी मरीजों की कोरोना जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोग लापरवाह हो गए हैं और बचाव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लोग बीमारी को हल्के में लेने लगे हैं, जिससे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टर केसी पंत के मुताबिक यदि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो साइकोलॉजिकल और फिजिकल ट्रॉमा के लक्षण 3 या 4 दिन में ठीक हो जाएंगे।
मॉनसून में बढ़ी मरीजों की संख्या:
बरसात के मौसम में लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक पानी से संबंधित बीमारियां बारिश के मौसम में आम हो गई हैं। इससे इंफेक्शन डायरिया, उल्टी, टाइफाइड और पीलिया जैसे केस बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बरसात में पानी रुकने से मलेरिया और डेंगू की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। जिसके लिए लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl