एक वर्ष के दौरान 35.38 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

Delhi aims to plant 35.38 lakh saplings in a year
एक वर्ष के दौरान 35.38 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
दिल्ली एक वर्ष के दौरान 35.38 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 में पौधारोपण अभियान के तहत दिल्ली में लगभग 35 लाख 38 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसको 19 अलग-अलग विभागों द्वारा पूरा किया जाएगा। इस अभियान के तहत लगभग विभागों द्वारा 29 लाख पौधे लगाए जाएंगे और लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा।

पौधारोपण अभियान के तहत मई और जून महीने के दौरान मिट्टी तैयार करना, गड्ढे खोदना, पौधों की सैपलिंग तैयार करना, मिट्टी में खाद डालने का काम करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण काम किये जाएंगे। मेगा प्लांटेशन ड्राइव जुलाई महीने से शुरू कर दिया जाएगा।

दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को इस पौधारोपण अभियान पर सम्बंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में वन विभाग, एमसीडी, डीडीए, रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, सीपीडब्लूडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, एनडीपीएल आदि सभी संबंधित 19 विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इजाफा देखा गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह दिल्ली सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में यह बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है।

पौधारोपण महाअभियान पर जोर डालते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी निवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। साथ ही सभी आरडब्लूए, गैर सरकारी संगठन और अन्य सभी सम्बन्धित एजेंसी जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हों, को भी इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील कि है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रीन हेल्पलाइन नंबर - 1800118600 जारी किया है। जहां कॉल करके मेगा प्लांटेशन ड्राईव के बारे में डिटेल जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत दिल्ली में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी विभाग ने अभी तक थर्ड पार्टी ऑडिट न कराया हो तो, उसका ऑडिट महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ कम्बेटिंग क्लाइमेट चेंज (एमजीआईसीसीसी ) से कराने के निर्देश जारी किये गए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   12 April 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story