झारखडंन देवी मंदिर तक पक्का सडक़ मार्ग व लाईट की व्यवस्था की मांग 

Demand for arrangement of pucca road and lights till Jharkhand Devi temple
झारखडंन देवी मंदिर तक पक्का सडक़ मार्ग व लाईट की व्यवस्था की मांग 
पन्ना झारखडंन देवी मंदिर तक पक्का सडक़ मार्ग व लाईट की व्यवस्था की मांग 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना-देवेन्द्रनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बहेरा व सकरिया के मध्य प्रसिद्ध झारखंडन देवी का मंदिर है जहां पर नवरात्रि के पर्व के दौरान काफी श्रद्धालुगण दर्शन के लिए पहँुचते है। जहां पर न तो सडक़ है और न ही प्रकाश की व्यवस्था है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इस समस्या के संबंध में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चौहान ने मांग उठाते हुए कहा कि यह देवी मंदिर बहुत प्राचीन है और इस धार्र्मिक स्थल में आसपास के गांव के लोग तो पहँुचते है बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालुगण पहँुचते है। वर्ष में पडने वाली दो नवरात्रि में यहां पर जवारे भी भक्त लोग रखते है। श्री चौहान ने कहा कि सरकार लाखों रूपए का बजट ग्राम पंचायतों को बजट देती है लेकिन जहां पर कार्य होना चाहिए वहां न करके दूसरी जगह कार्य कराकर उसका बंदरबाट किया जाता है। उन्होनें कहा जिला प्रशासन को शीघ्र ही इस प्राचीन देवी मंदिर तक पक्का सडक़ मार्ग व प्रकाश की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश प्रसारित करें ताकि यहां पर पहँुचने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। कांगे्रस नेता श्री चौहान ने यह भी कहा कि कलेक्टर वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेकर इस समस्या में त्वरित कार्यवाही करें ताकि इसी माह शुरू हो रही नवरात्रि के पूर्व सुगम मार्ग व प्रकाश व्यवस्था हो सके।   

Created On :   6 March 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story