कन्हैयालाल और कोल्हे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यकर्ताओं को किया डिटेन

Detained the workers who came to pay tribute to Kanhaiyalal and Kolhe
कन्हैयालाल और कोल्हे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यकर्ताओं को किया डिटेन
अमरावती कन्हैयालाल और कोल्हे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यकर्ताओं को किया डिटेन

डिजिटल डेस्क, अचलपुर /परतवाड़ा(अमरावती)। जिले के बहुचर्चित उमेश कोल्हे व राजस्थान के कन्हैयालाल के हत्याकांड प्रकरण का निषेध करने के लिए आैर इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री आैर राष्ट्रपति को पहुंचाने के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे परतवाड़ा के जयस्तंभ चौक में पोस्ट कार्ड द्वारा आक्रोश आंदोलन का आयोजन शक्ति फाउंडेशन की तरफ से किया गया था।  इस आंदोलन की पृष्ठभूमि पर परतवाड़ा के संवेदनशील क्षेत्र में जमावबंदी के आदेश जारी किए गए थे। साथ ही पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था। सुबह आंदोलनकर्ता के जयस्तंभ चौक पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। जानकारी के मुताबिक शक्ति फाउंडेशन की तरफ से यह आंदोलन किए जाने की जानकारी एक सप्ताह पूर्व से ही थी।

कुछ दिनों पूर्व इस जुड़वानगरी में हुई हिंसा को देखते हुए कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निर्देश पर अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार ने पहले ही जमावबंदी के आदेश संवेदनशील क्षेत्र में लागू कर दिए थे। आंदोलन को देखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात कर रखा था। शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक ठाकुर एड. प्रमोदसिंह गड्रेल व ठाकुर एड. श्यामसिंह गड्रेल अपने कार्यकर्ताआें के साथ जयस्तंभ चौक पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। इस आंदोलन को देखते हुए जयस्तंभ चौक, पेंशनपुरा, दुर्रानी चौक, सदर बाजार, तिलक चौक आदि क्षेत्र में ऐहतियात के तौर पर धारा 144 (3) जमावबंदी के आदेश थे। इस कारण यहां किसी भी तरह का आंदोलन करने, प्रदर्शन करने आैर पांच से अधिक लोगों के इकट्‌ठा होने पर रोक लगाई गई थी। शक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ताआें ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नारेबाजी कर घटना का निषेध करना शुरू किया वैसे ही पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। जिसमें प्रमोदसिंह गड्रेल, श्यामसिंह गड्रेल, राम बघेल, नितिन कुरोठिया, चेतन पुरोहित, दीपक बघेल, शुभम बघेल का समावेश था। 

Created On :   16 July 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story