- Home
- /
- अमरावती के तलेगांव में फैला...
अमरावती के तलेगांव में फैला डायरिया, 6 लोग अस्पताल में

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। चिखलदरा तहसील के पांचडोंगरी व कोयलारी में दूषित जल पीने से चार लोगों की मृत्यु और गांव के अनेक लोग डायरिया की चपेट में आने के बाद जिले के कुछ इलाकों में डायरिया का प्रकोप जारी है। नया अकोला के बाद अब तलेगांव दशासर में डायरिया के मरीज पाए गए है। वार्ड नं. 1 और 2 में 6 मरीज पाए जाने से हडकंप मच गया है। इन मरीजों पर विविध अस्पतालों में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नं.2 के मो. सादिक मो. आशिक, शमसुनिसा आबीद खान, सानिया मोहम्मद नासीर, तजमुन्नीसा अब्दुल रशीद, शिफा शेख नौशाद तथा अंकुश ढेबे व दिनेश मोहोड आदि डायरिया के चपेट में आ गए है। तलेगांव डायरिया के मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग व ग्रामपंचायत प्रशासन सकते में आ गया है।
बताया जाता है कि वार्ड नं.2 में एक हैंडपंप है। इस हैंडपंप का पानी पीने से डायरिया फैला है। शुक्रवार को यह जानकारी मिलते ही ग्रामपंचायत की सरपंच मिनाक्षी ठाकरे सचिव विलास बिरे, सदस्य आशा ठाकरे, मनोज आठवले, आशा वर्कर कातखेडे ने गांव के हैंडपंप के नमूने लिए। साथ ही इन हैंडपंप में क्लोरिन व ब्लिचिंग पावडर डाला गया। नागरिकों को बारिश के दिनों में पानी उबालकर पीने का आहवान किया गया है। डायरिया के चपेट में आए मरीज धामणगांव के अस्पताल व यवतमाल के अस्पताल में भर्ती किए गए है। बताया जाता है कि वार्ड नं.2 की झोपडपट्टी के पास स्थित हैंडपंप से लोग पीने का पानी भरते है। इस हैंडपंप से कुछ ही दूरी पर नाली बनी हुई है और बरसात का भी पानी इस नाली से होते हुए हैंडपंप की तरफ जाता है। यही दूषित पानी पीने से गांव में डायरिया फैला होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रापं प्रशासन द्वारा अब सभी हैंडपंप के नमूनों की जांच की जा रही है। साथ ही पेयजल स्त्रोतों को भी देखा जा रहा है।
Created On :   16 July 2022 4:26 PM IST