जिला औषधि एवं खाद्य इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

District Drug and Food Inspector arrested during taking bribe from panna mp
जिला औषधि एवं खाद्य इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जिला औषधि एवं खाद्य इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकायुक्त पुलिस ने जिला औषधि एवं खाद्य निरीक्षक को सोमवार रात रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बृजपुर निवासी सैल्समैन राजकरण त्रिवेदी से जिला खाद्य निरीक्षण नरेश आर्य ने 20 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत सैल्समैन ने लोकायुक्त में की थी।

सोमवार रात लगभग साढ़े 9 बजे जब राजकरण त्रिवेदी रिश्वत की रकम लेकर टिकुरिया मोहल्ला स्थित खाद्य निरीक्षक के आवास पर पहुंचे, तभी लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए जिला खाद्य निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में लोकायुक्त निरीक्षक संतोष जामरा, उपनिरीक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक आशुतोष व्यास, प्रदीप खरे, अरविंद नायक, पंच शास्त्री शामिल रहे। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्यवाही जारी थी।

Created On :   3 July 2017 11:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story