- Home
- /
- गाडगेनगर पुलिस ने की आदर्श के...
गाडगेनगर पुलिस ने की आदर्श के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विद्याभारती छात्रावास में हुए छात्र आदर्श की हत्या को लेकर किसी तरह के ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम की संपूर्ण रिपोर्ट की मांग करते हुए अकोला के स्वास्थ्य विभाग से पत्रव्यवहार किया है। जानकारी के अनुसार 21 जून को चिखलदरा के जामलीवन निवासी आदर्श कोगे (12) की पत्रकार कालोनी स्थित छात्रावास में संदेहास्पद रूप से मौत हुई थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 जून की सुबह तीन सदस्यीय समिति गठित कर इन कैमरा आदर्श का पोस्टमार्टम अकोला में किया गया था। 24 घंटे के भितर प्राथमिक रिपोर्ट में पता चलाकि आदर्श की मौत दम घुटने से हुई है। जिसे लेकर गाडगेनगर पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं वार्डन, मुख्याध्यापक अन्य स्टाफ समेत 50 से अधिक बालकों के बयान लेकर पूछताछ की गई है। परंतु 7 दिन बीतने के बावजूद आदर्श कोगे की हत्या का राज नहीं खुल पाया है। गाडगेनगर पुलिस इस मामले में अभी भी अलग-अलग दिशा से जांचपडताल में जुटी हुई है और कुछ लोगों पर संदेह भी है। गाडगेनगर पुलिस ने अकाेला स्वास्थ्य विभाग से आदर्श के किए गए पोस्टमार्टम की संपूर्ण रिपोर्ट मांगी है। ताकि और कुछ जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
Created On :   28 July 2022 12:31 PM IST