- Home
- /
- गटविकास अधिकारी को चारों सप्ताह...
गटविकास अधिकारी को चारों सप्ताह करनी होगी विविध कार्यों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हालही में चिखलदरा तहसील के पांचडोंगरी और कोयलारी ग्राम में दूषित जल पीने से हुई मृत्यु तथा डायरिया का प्रकोप होने से प्रशासन में खलबली मच गई थी। इस घटना के बाद जिप प्रशासन सतर्क हो गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने धारणी व चिखलदरा पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को लिखित रूप से निर्देश देते हुए इस तरह की घटना की दोबारा पुरावृत्ति न होने आवश्यक उपाय योजना तथा ग्रामपंचायत स्तर पर समिति गठित कर अन्य बातों को नियंत्रित करने प्रतिमाह हर सोमवार को विविध कामों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
गटविकास अधिकारी को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि चिखलदरा पंचायत समिति अंतर्गत कोयलारी ग्रामपंचायत के पांचडोंगरी गांव में दूषित जल पीने से दो लोगों की मृत्यु हुई तथा 40-50 ग्रामवासियों को डायरिया हुआ है। इस कारण ग्रामपंचायत क्षेत्र में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति न हो इसके लए आवश्यक उपाय योजना के रूप में व अन्य बातों पर नियंत्रण करने ग्रामपंचायत स्तर पर समिति गठित की जाए। इस समिति में ग्रामसेवक, शिक्षक, स्वास्थ्य सेवक, अंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, जल सुरक्षक, रोजगार सेवक, जलापूर्ति कर्मचारी सदस्य रहेंगे। प्रतिमाह पहले और तीसरे सोमवार को स्वास्थ्य, जलापूर्ति, बीमारी के नियंत्रण, कुपोषण, शिक्षा, पेसा, जलसंवर्धन, महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा तथा दूसरे और चौथे सोमवार को निर्माण, कर वसूली, 15वें वित्त आयोग खर्च बाबत, कृषि, पशु संवर्धन, पथदीप के बिजली बिल अदा करने बाबत समीक्षा कर इन कामों का नियोजन, काम की स्थिति, खर्च बाबत विस्तृत जानकारी ली जाए और हुए काम बाबत व की गई उपाय योजना की विस्तृत रिपोर्ट हर सप्ताह बुधवार को पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी के जरिए जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास प्रस्तुत की जाए। समिति के सदस्यों को शतप्रतिशत उपस्थित रहकर दिए गए काम की जिम्मेदारी पूर्ण करने और बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहने व मुख्यालय न छोडने के निर्देश अविश्यांत पंडा ने दिए है।
Created On :   16 July 2022 4:46 PM IST