- Home
- /
- घर से 50 लाख चोरी करने के लिए...
घर से 50 लाख चोरी करने के लिए बालिका को धमकी, नाबालिग नौकर हिरासत में

डिजिटल डेस्क, नागपुर । घर से 50 लाख रुपए चोरी कर लाने के लिए बालिका पर दबाव बनाने वाले नाबालिग नौकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है। रुपए नहीं लाने पर बालिका के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। घटना पांचपावली थाना क्षेत्र की है। देर रात थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
रास्ते में घेर कर हाथ-पैर बांधे
पुलिस के अनुसार चार खंभा चौक स्थित सिद्धार्थ नगर निवासी स्पेयर पार्ट्स के विक्रेता मोहम्मद नईम अशरफ अब्दुल जब्बार (42) ने घर में 17 वर्षीय नाबालिग को काम पर रखा था। नाबालिग को घर में रखे जेवरात और रकम के बारे में जानकारी थी। उसने यह बात अपने िमत्र माेहम्मद जाहिद राज्जिक उर्फ गेालू और एक अन्य को बताई। उसके बाद तीनों िमत्रों ने अापराधिक षड़यंत्र रचा। नाबालिग को पता था कि नईम की पुत्री रिदा (12) शाम को मेहंदी क्लास के लिए अकेले ही जाती है। इस मौके का आरोपियों ने फायदा उठाया और रिदा को रास्ते में घेर लिया। डराने के इरादे से उसके हाथ-पैर बांध दिए और चाकू दिखाकर घर से 50 लाख रुपए चोरी कर लाने के लिए कहा।
दहशत में रही बालिका
आरोपियों ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताने या रुपए नहीं लाने पर उसके पिता और भाई को जान से मार देंगे। इससे बालिका बुरी तरह से दहशत में आ गई और घर में विचित्र तरीके से व्यवहार करने लगी। रिदा का व्यवहार देखकर घर के लोगों ने कई बार उससे पूछताछ की, लेकिन डर के मारे वह कुछ बता नहीं रही थी। काफी समझाने के बाद गुरुवार को उसने घर वालों को घटना की जानकारी दी। घटना किस दिन हुई, इस बारे में बालिका कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है, लेकिन उसका कहना है कि 19 से 25 जून के बीच घटना हुई है। उसके बाद मामला थाने पहुुंचा। शुक्रवार को नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी गोलू का नाम बताया, जिससे गोलू को भी िगरफ्तार िकया गया है। इस मामले में एक फरार आरोपी की पुलिस को तलाश जारी है।
Created On :   3 July 2021 3:40 PM IST