लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य एवं वन सेवा परीक्षा-2020 के लिये दिशा-निर्देश जारी!

Guidelines issued by the Public Service Commission for the State and Forest Service Examination-2020!
लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य एवं वन सेवा परीक्षा-2020 के लिये दिशा-निर्देश जारी!
लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य एवं वन सेवा परीक्षा-2020 के लिये दिशा-निर्देश जारी!

डिजिटल डेस्क | सतना मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के समस्त जिलों में 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए पृथक से विशेष परीक्षा केन्द्रो की व्यवस्था की गई है। उप सचिव लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोविड संक्रमण की सूचना संभाग अथवा जिला मुख्यालय कार्यालय में दर्ज करायेंगे। जिससे कोविड अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड केन्द्र में की जा सके। इस कार्य हेतु परीक्षा के सात दिवस पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक कोविड कंट्रोल रूम भी तैयार कराये जायेंगे। जिसका फोन नंबर भी प्रकाशित करायें जायेंगे। कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर्स एवं नर्सों को वीक्षकीय कार्य हेतु लगाया जावेगा। प्रत्येक केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग मशीन तापमान लेने के लिये रखी जावेगी व दो पी.पी.ई. किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। कोरोना प्रभावित छात्रों को परीक्षा के एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र तक लाने की जिम्मेदारी संभाग/जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से करेगा। सभी उपस्थित परीक्षार्थियों से केन्द्र में प्रवेश करते समय प्रारूप में जानकारी प्राप्त की जायेगी।

यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा दिवस को भी कोरोना पॉजिटिव हो जाता है, तो उससे प्रारूप भरवाकर उसे पॉजिटिव परीक्षार्थियों के केन्द्र विशेष पर स्थानांतरित किया जायेगा। निर्धारित कोविड परीक्षा केन्द्रों में पृथक कक्षों (आइसोलेशन कक्ष) में परीक्षा संचालित की जाएगी। ये कक्ष ऐसे होने चाहिये कि कोविड-19 से प्रभावित अभ्यर्थियों को सीधे परीक्षा हेतु लाया जा सके। कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिये विशेष परीक्षा केन्द्र में उस जिले के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा आवागमन की व्यवस्था की जावेगी एवं स्टाफ की नियुक्ति अपने स्तर पर की जावेगी। समस्त संभाग/जिला मुख्यालयों के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर भी एक-एक पृथक कक्ष (आइसोलेशन कक्ष) बनाया जावेगा। ताकि बुखार, सर्दी, खांसी आदि से प्रभावित अभ्यर्थियों को अलग से बिठाया जा सके। ऐसे अतिरिक्त कक्ष हेतु चिकित्सा अधिकारी/नर्सिंग स्टॉफ की वीक्षकीय ड्यूटी लगाई जावेगी। संभाग/जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर एक बड़े सेनेटाईज यूव्ही बॉक्स की व्यवस्था की जावेगी, जिसमें से सेनेटाईज करने के उपरांत ही ऐसे छात्रों से ओएमआर शीट एवं अन्य परीक्षा सामग्री प्राप्त की जायेगी।

Created On :   17 July 2021 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story