मध्य भारत के कैंसर मरीजों को कम कीमत में मिलेगा इलाज : सीएम फडणवीस

High-quality treatment will available for cancer patients of Central India- CM
मध्य भारत के कैंसर मरीजों को कम कीमत में मिलेगा इलाज : सीएम फडणवीस
मध्य भारत के कैंसर मरीजों को कम कीमत में मिलेगा इलाज : सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में मरीजों का अतिरिक्त दवाब है। ऐसे में विदर्भ व मध्यभारत के कैंसर मरीजों को उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध करवाने के लिए टाटा ट्रस्ट और नागुपर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के बीच सामंजस्य करार से न सिर्फ कम कीमत में उपचार मिलेगा, बल्कि यह करार मील का पत्थर साबित होगा। यह बात मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कही। वह शनिवार को जामठा स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट में बोल रहे थे। इस अवसर पर जामठा में 25 एकड़ में बनने वाले नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआई) और टाटा ट्रस्ट के बीच सामंजस्य करार व एक वार्ड का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मंच पर टाटा ट्रस्ट के व्यवस्थापकीय विश्वस्त वेंकटरामन, संचालक कैलाश शर्मा, एनसीआई के अध्यक्ष एड. सुनील मनोहर, महासचिव शैलेश जोगलेकर, ट्रस्ट के वित्तीय अधिकारी आशीष देशपांडे, एनसीआई के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आनंद पाठक, पूर्व सांसद अजय संचेती उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के माध्यम से कई सालों से उत्कृष्ट उपचार सुविधा दे रहा है, लेकिन सभी का वहां उपचार के लिए पहुंच पाना संभव नहीं है। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से अनुभवी डॉक्टरों की सलाह से अच्छा उपचार मध्यभारत के मरीजों को मिलना संभव हो पाएगा।

वेंकटरामन ने कहा कि, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा के बाद एनसीआई की मदद से कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार नागपुर से मिलना खुशी की बात है। मुंबई में एक जगह सभी को उपचार देना संभव नहीं है, इसलिए गरीब मरीजों काे उपचार देने के उद्देश्य से टाटा ट्रस्ट देशभर की निजी व सार्वजनिक संस्थानांे से कई करार कर रहा है। डॉ. पाठक ने बताया कि, 2012 से धरमपेठ में चालू एनसीआई में अब तक 6 हजार मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। छोटे बच्चों के लिए विशेष उपचार आरंभ किया गया है और 100 से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिला है। 

 

Created On :   15 July 2018 5:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story