जल निगम इसी साल पहुँचायेगा 6 हजार से अधिक ग्रामों को नल से जल 64 लाख आबादी होगी लाभान्वित!

Jal Nigam will provide water to more than 6 thousand villages this year, 64 lakh population will be benefited from the tap!
जल निगम इसी साल पहुँचायेगा 6 हजार से अधिक ग्रामों को नल से जल 64 लाख आबादी होगी लाभान्वित!
जल निगम इसी साल पहुँचायेगा 6 हजार से अधिक ग्रामों को नल से जल 64 लाख आबादी होगी लाभान्वित!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की पूरी ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करने की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा की जा रही है। वर्तमान में 15 हजार 370 करोड़ रूपये की जलप्रदाय योजनाओं में से जल निगम लगभग 2,662 करोड़ रूपये लागत की जलप्रदाय योजनाओं पर कार्य कर रही है।

जल निगम द्वारा 26 जिलों के 6,153 ग्रामों के लिए जिन जलप्रदाय योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, उन सभी योजनाओं को जुलाई से दिसंबर 21 के बीच पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

जल निगम की इन 39 जल परियोजनाओं में 9 लाख 77 हजार 640 घरेलू नल कनेक्शन दिए जायेंगे। जलप्रदाय की प्रगतिरत इन योजनाओं के मूल्यांकन अनुसार 40 से 97 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

प्रस्तावित ग्रामों की इन जल संरचनाओं से 64 लाख 47 हजार 955 आबादी को लाभ पहुँचेगा।

अलग-अलग ग्रामों की जलप्रदाय योजना का कार्य पूर्ण होते ही वहाँ के रहवासियों को नल कनेक्शन कर जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी।

Created On :   26 March 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story