27 नवम्बर को प्रारम्भ होगी जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा खरगोन के 16 हजार जनजातीय समुदाय के नागरिक जाएंगे पातालपानी!

27 नवम्बर को प्रारम्भ होगी जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा खरगोन के 16 हजार जनजातीय समुदाय के नागरिक जाएंगे पातालपानी!
कलश यात्रा 27 नवम्बर को प्रारम्भ होगी जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा खरगोन के 16 हजार जनजातीय समुदाय के नागरिक जाएंगे पातालपानी!

डिजिटल डेस्क | खरगौन जननायक टंट्या मामा भील की पुण्यतिथि के अवसर पर मप्र शासन शासन द्वारा गौरव कलश यात्रा निकालेगी। जननापयक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा उनके जन्मस्थल खंडवा जिले के बडौद अहिर से 27 नवम्बर को प्रारम्भ होगी। यात्रा को समापन महू के पास पातालपानी में 04 नवंबर को होगा। यह यात्रा खंडवा, हरसूद, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, और इंदौर जिले में निकाली जाएगी। इस संबंध में इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने संभाग के कलेक्टर्स के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से समीक्षा की।

समीक्षा में रतलाम के कलेक्टर भी शामिल हुए। आयुक्त डॉ. शर्मा ने गौरव यात्रा के रूट और इस दौरान होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रभारी एडीएम स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। प्रस्तावित यात्रा की प्राथमिक तैयारियों के मुताबिक गौरव यात्रा 27 नवम्बर को बडौद अहिर से प्रारम्भ होगी। इसके बाद नेपानगर, सिंगोड़, खालवा खंडवा और भातलपुरा के ओर से 28 नवम्बर को करीब शाम 7 बजे यात्रा खरगोन जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम भीकनगांव में होगा। यहां सभा और भोजन भी होगा।

अगले दिन यात्रा झिरन्या के ओर होकर निकलेगी यहां भोजन करने के उपरांत चिड़िया मुंडिया और बिस्टान फिर खरगोन पहुचेगी। खरगोन में सभा भोजन और रात्रि विश्राम होगा। फिर 30 नवम्बर को यात्रा सेगांव की ओर रवाना होगी। यहां सभा होने के बाद यात्रा नागलवाड़ी की ओर बड़वानी जिले में प्रवेश करेंगी। गौरव यात्रा का समापन 4 नवम्बर को पातालपानी में होगा। वीसी में जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर, परिवहन अधिकारी बरखा गौड़ नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल उपस्थित रहे।

Created On :   24 Nov 2021 11:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story