एक ही परिवार के 14 मुस्लिम सदस्य बने हिंदू, कार्यक्रम में हुई पत्रकारों के साथ मारपीट 

kolkata 14 members of a muslim family allegedly converted to hinduism in west-bengal
एक ही परिवार के 14 मुस्लिम सदस्य बने हिंदू, कार्यक्रम में हुई पत्रकारों के साथ मारपीट 
एक ही परिवार के 14 मुस्लिम सदस्य बने हिंदू, कार्यक्रम में हुई पत्रकारों के साथ मारपीट 

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के के 14 मुस्लिम सदस्यों के हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हिंदूवादी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन लोगों ने हिंदू घर्म अपनाया। वहीं मामले की जानकारी लेने जब पत्रकार पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


क्या है मामला
बता दें कि राज्य के ‘हिंदू समहती’ संगठन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इसमें 14 लोगों के धर्म परिवर्तन करने की बात सामने आई। जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए कुछ पत्रकार वहां पहुंचे और मामला जानना चाहा तो उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पत्रकारों के मुताबिक उन्हें मुस्लिम परिवार से बात नहीं करने दी और उनके साथ मारपीट की। उनका सामान तोड़ दिया गया। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। 


वहीं इस मामले के सोशल मीडिया में पहुंचने के बाद यहां भी विवाद शुरू हो गया।  इसको लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। 
- एक व्‍यक्ति ने ट्वीट किया, ‘हिंदुओं को कितना बदनाम करेंगे ये लोग।
- ‘यदि जबरन धर्मांतरण कराया गया होगा तो वे लोग जल्‍द ही फिर से इस्‍लाम कबूल कर लेंगे।’
- ‘दाल में कुछ काला है तभी तो पत्रकारों को बात करने से रोका गया।’
- ‘लाखों हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा कर उन्‍हें ईसाई बना दिया गया। 
- ‘पूरे उत्‍तर-पूर्व के लोगों को ईसाई बना दिया गया, लेकिन इसकी एक भी खबर नहीं आई।’

Created On :   14 Feb 2018 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story