- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- I am giving up the post of CM - Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : उद्धव ठाकरे खुद कार चलाकर राजभवन पहुंचे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा, देर रात बागी विधायक पणजी के ताज होटल पहुंचे

डिजिटल डेस्क मुंबई, मनुज भारद्वाज, राजा वर्मा, अनुपम तिवारी। महाराष्ट्र में सियासी महासंग्राम के बीच जहां उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा सौंंप दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। देर रात बागी विधायक गुवाहाटी से गोवा के पणजी में स्थिति ताज होटल पहुंचे हैं। इन बागी विधायकों के साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत खुद मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह ही बागी विधायक मुंबई पहुंच जाएंगे। अब महाराष्ट्र में अगर कोई बाधा नहीं उत्पन्न होती है तो बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है।
— ANI (@ANI) June 29, 2022
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस दौरान राज्यपाल कोश्यारी ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए कहा है।
राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे राजभवन के पास बनीं मंदिर में जाकर पूजा की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे व तेजस भी मौजूद रहे। सैकड़ों की तादाद में उद्धव ठाकरे के समर्थक भी राजभवन पहुंचे थे। उद्धव ठाकरे के समर्थन में उनके समर्थकों ने जबरदस्त नारेबाजी की। महाराष्ट्र में ढ़ाई साल बाद बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।
— ANI (@ANI) June 29, 2022
— ANI (@ANI) June 29, 2022
— ANI (@ANI) June 29, 2022
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे राजभवन पहुंच चुके हैं। यहां पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद वह अपना इस्तीफा सौंपा। उद्धव ठाकरे खुद कार चलाकर राजभवन पहुंचे। कार में उनकी बगल वाली सीट पर उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी बैठे देखें गए हैं। आखिकार आज महाराष्ट्र की सियासत में एक अध्याय का अंत हो चुका है। खबर आ रही है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को सीएम के पद का शपथ ले सकते हैं।
— ANI (@ANI) June 29, 2022
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव पर अपने संबोंधन में कहा कि उनको सीएम की कुर्सी का कोई मोंंह नहीं है न ही कभी था। ठाकरे ने सीएम पद के साथ ही विधान परिषद् से भी इस्तीफा दे दिया है। ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के बाद किया है। कोर्ट ने दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि फ्लोर टेस्ट तय समय पर ही होगा।कल फ्लोर टेस्ट होना था लेकिन उससे पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उद्धव ने सोनिया गांधी और शरद पवार को शुक्रिया कहा।
नहीं चाहता शिवसैनिकों का खूंन बहे
ठाकरे ने कहा मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वह सड़क में उतरें। इसलिए मैं सीएम की कुर्सी छोड़ रहा हूं।
बता दें शिवसेना की ओर से याचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कल महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इस पर कोर्ट ने पूर्ण विराम लगा दिया और कहा कि तय समय में ही फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह तय हो गया है कि कल बहुमत परीक्षण होगा जिसमें उद्धव ठाकरे की सरकार बनी रहेगी या नहीं इसका फैसला होना है। सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव है।
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है शिंदे गुट की दलीलें कोर्ट में पूरी हो चुकी है। वहीं बहुमत परीक्षण पर निर्णय आने से होने से पहले ही मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-
सूत्रों की मानें तो अगर फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है तो उससे पहले ही उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
-
हाल ही में उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अपनों ने धोखा दिया है।
- शिंदे गुट के वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी दलील देते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट नहीं रोका जा सकता। साथ ही कहा कि शिवसेना के पास संख्या नहीं लेकिन सत्ता पकड़े रहना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि आपके पास संख्या नहीं तो हारेंगे।
- महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रख रहे है। वहीं शिंदे गुट की तरफ से नीरज किशन कौल सुप्रीम कोर्ट पर अपनी दलील पेश कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा की बहुमत का फैसला सदन पर ही हो सकता है।
- सुनवाई के दौरान जज ने पूछा कि क्या बागी विधायक विपक्ष की सरकार बनवाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सिंघवी ने कहा जी हां! बिल्कुल, सिंघवी ने बताया कि चिट्ठी में उन्होंने यही लिखा है.
- सिंघवी ने शिंदे गुट के बागी विधायको पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने पाला बदल लिया वे लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि राज्यपाल को कोर्ट के आदेश आने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए थी। वहीं महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दलील पेश करने वाले सिंघवी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल के द्वारा दिए गए निर्देश को लेकर कहा कि अगर कल फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो कोई आसमान नहीं टूट पड़ेगा।
अपडेट जारी है.....
उद्धव कैबिनेट की आखिरी बैठक!
सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच उद्धव सरकार की कैबिनेट बैठक भी हुई इस बैठक में महाराष्ट्र के कुछ जिलों के नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। मीटिंग में औरंगाबाद का नाम अब संभाजी नगर और उस्मानाबाद जिले का नाम धाराशिव करने का फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र का सियासी संग्राम हर बार अपने अंजाम तक पहुंचते पहुंचते रह जाता है। फिर कोई ऐसा ट्विस्ट आता है कि मामला खिंचता हुआ लगता है।कुछ ही समय पहले खबर आई थी कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरूवार को सत्र बिलाने के लिए कह दिया है। लेकिन अब इसमें भी पेंच फंस गया है। कम से कम आज शाम पांच बजे तक के लिए। दरअसल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिवसेना की दलील है कि जब तक अयोग्य विधायकों पर फैसला नहीं हो जाता तब तक विधानसभा का सत्र कैसे हो सकता है। पार्टी की इस याचिका पर शाम पांच बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की मांग कर दी है। उधर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी गुरुवार को विधानसभा सत्र बुला लिया है। राज्यपाल ने साफ किया है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है। फ्लोर टेस्ट कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है।
राज्यपाल ने आगे कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं जबकि 7 निर्दलीय विधायकों ने ईमेल भेजकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।
राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मिले हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है।
कल मुंबई आएंगे एकनाथ शिंदे
बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के होटल रैडिसन ब्लू में मौजूद एकनाथ शिंदे ने शहर के कामाख्या मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिंदे ने बताया कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे। वह बोले कि मंदिर में उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रार्थना की।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (17 अगस्त 2022, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.92 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 60,260.13 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 119.00 अंक यानी कि 0.67% की बढ़त के साथ 17,944.25 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 0.57 प्रतिशत सुदृढ़ हो 39461.70 पर बंद हुआ। एनएससी मिड कैप तथा स्मॉल कैप दृढ़ता के साथ क्रमशः 0.97 प्रतिशत एवं 0.38 प्रतिशत बढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, मीडिया तथा आईटी हरे रंग में रहे जबकि निफ्टी ऑटो एवं निफ्टी सीपीएसई में सामान्य गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ तथा हीरोमोटरकॉर्प में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स एवम एमएंडएम में सबसे अधिक गिरावट आयी।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है जो तेजी के बने रहने का संकेत है। निफ्टी 21 तथा 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो तेजी की चाल को और भी शक्ति प्रदान कर रहा है। मार्केट की दिशा लघु अवधि में तेजी की बनी रह सकती है किंतु ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति की संभावना से मना नहीं किया जा सकता है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट के आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18000, फिर 18200 पर है जबकि पुट में 17800 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38900 तथा रेजिस्टेंस 40000 पर है। एफआईआई की खरीदारी, मुद्रास्फीति में नरमी, कमोडिटी मूल्यों में कमी तथा अच्छे मानसून से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है।
इन स्तरों पर भी मार्केट में जो बिकवाली आ रही वो आत्मसात हो जा रही है जो मार्केट की शक्ति का परिचायक है।वैल्यू स्टॉक में खरीदारी करें, जमा करें। कड़ा स्टॉप लॉस रखें।
ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
स्वतंत्रता दिवस: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आजादी का यह महोत्सव विश्वविद्यालय ने आजादी के अमर नायकों को समर्पित करते हुए आयोजित किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह विषेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने फ्लैग मार्च करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। साथ ही परेड में स्पोर्ट्स क्लब, एनएसएस और स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (सैक) भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएनटीयू के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी ने इस अवसर पर कहा कि ये उत्साह और उमंग की वापसी एक ऐसे आह्वान के ऊपर हो रही है जो इस समय पूरे देश में है। हमारे देश ने जिस तरह की प्रगति पिछले कुछ वर्षों में की है जिस आधार पर यह प्रगति की गई है वो निश्चित ही गर्व के योग्य है। कोविड के दौरान हमने विश्व मानवता हेतु दवाएं एक्सपोर्ट कीं। कोविड में हमने लोगों को बताया कि यदि जीवन शैली है तो वो भारतीय जीवन शैली है जिसके माध्यम से विष्व बचा रह सकता है। हमारी परंपरा ही हमारी रीढ़. की हड्डी है जो हमें बचाए रहती है। हमारा विश्वविद्यालय सदैव यही प्रयत्न करता है कि एकता, अखंडता और सद्भाव का हम यहां उदाहरण प्रस्तुत करें। कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया जी ने विद्यार्थियों से कहा कि यह समय सकारात्मक ऊर्जा का है। सभी को अपने कार्यक्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए ताकि हम राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। वहीं कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह जी ने कहा कि इस समय विद्यार्थियों के सामने अनंत संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों को देश को आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिये।
विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के छात्र रिषी रघुवंषी और एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स चिराग और ग्रुप ने देशभक्ति गीत गाकर देशभक्ति का समां बांध दिया। एनएसएस के स्वयंसेवक अविनाष और ग्रुप एवं सैक के टीना और नेहा ने ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं छात्र विवेक भास्कर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसी क्रम में टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रबीन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी पर आधारित नाटक ‘एकला चलो रे’ की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आजादी के 75वें वर्ष तथा देश में पहली बार आयोजित ‘हर-घर तिरंगा’ कार्यक्रम के भावी स्मरणार्थ राष्ट्रीय कैडेट कोर के नेवल विंग और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, कुलपति डॉ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता एवं श्री गब्बर सिंह सहित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया गया। आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर इन पौधों के सम्मुख विद्यार्थियों को ले जाकर आजादी की कहानियां सुनाने का प्रण भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक भास्कर एवं संस्कृति द्वारा किया गया।
CSS Founder: A Web Design Company डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाने और मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। CSS Founder एक वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी है जो कि मेक इन इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। हजारों वेबसाइट बनाने के पश्चात CSS Founder ने अपनी छाप भारत के साथ-साथ भारत के बाहर विविध ग्राहकों के साथ जुड़ी हैं जिनमें यूएई, यूएएस और यूके जैसे देश शामिल है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र एवं पृष्ठभूमि तथा वित्तीय क्षमता के व्यवसायियों के लिए बहुत सुंदर वेबसाइट डिजाइनिंग को पूरा करते हैं। Css Founder एक Website Designing Company in Delhi है जो की दिल्ली एनसीआर में बहुत प्रचलित है ये कंपनी एक ही लक्ष्य पर काम कर रही है वो है हर किसी स्टार्टअप या बिज़नेस का अपना खुद का वेबसाइट हो और वो डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे सक।
'मेड इन इंडिया' अभियान में हिस्सा
इमरान खान कंपनी के संस्थापक हैं और इनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फॉर्म अपनी सभी विश्वासनीय सस्ती एवं विश्वसनीय व्यवसाय डिजाइनिंग के सेवाओं के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं, क्योंकि सारे जगह सालों को डिजिटल मैप पर लाएंगे। 2016 में कंपनी की स्थापना के पश्चात सी एस एस फाउंडर 'मेड इन इंडिया' वेबसाइटों के साथ अपना व्यापारिक समुदाय को पूरा करने के लिए कार्य किया है और जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं गरीबों को मुफ्त भोजन और राशन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
CSS Founder के संस्थापक इमरान खान जी का कहना है कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से आ रहे हैं। हम आपको एक वेबसाइट बनाने में सक्षम रूप से मदद करेंगे एवं प्रेरित करेंगे। जिससे कि आप की व्यवस्थाएं को उड़ान भरने में मदद प्रदान हो पाएगी" और आज के युग में एक व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट होना अति आवश्यक है वैश्विक स्तर पर 'मेड इन इंडिया' के सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं और 'मेक इन इंडिया' के अभियान को भी प्रतिक्रियाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
भलाई के लिए आगे कदम बढ़ाए
केवल इतना ही नहीं यह टीम गरीबों की भलाई के लिए भी आगे आई है जिसके अंतर्गत उन्होंने गरीब बच्चों को खाना बांटा एवं जरूरतमंदों को राशन प्रदान भी करने का लक्ष्य रखा है भोजन में राजमा, चावल, अचार, रायता, चिप्स, पारले जी बिस्किट, छोले, पूरी और उसके साथ मिठाई भी रखी है। यदि हम राशन की बात करें तो दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मटर, चने, सोयाबीन और कुछ जरूरी मसाले भी बांटने के लिए लिस्ट में रखे हैं और यह राशन मुफ्त में बांटा जाता है और भोजन भी मुफ्त में कराया जाता है। पूरे वर्ष में 80,000 बच्चों को भोजन कराने का लक्ष्य CSS Founder द्वारा रखा गया है।
चाहते हैं डिजिटलाइजेशन को बढ़ाना
भारत के साथ-साथ यह कंपनी अमेरिका में भी अपने कदम जमाने के लिए प्रतिबंध है एवं पहले से ही यह कंपनी पर कई सारे परियोजनाओं को शुरू कर चुकी है और इसकी सटीकता बहुत गहराइयों तक पहुंच चुकी है। उसी के साथ या कंपनी कोलंबिया, रियाद, शिकागो, दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, नॉर्वे, डेनवर, बोईस, टोरंटो, टोक्यो, शारजाह और अटलांटा जैसे आधी टॉप विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।
कंपनी द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य जटिलता के साथ किया जा रहा है और यह भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश कर रही है उसी के साथ-साथ विदेशों से भी संबंध बना रहे हैं। CSS Founder कया कहना है कि स्टार्टअप, व्यवसाय को आगे बढ़ने के साथ साथ हमें अपने योगदान देश के लिए भी देना चाहिए।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि
खबरें और भी हैं...
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच फडणवीस दिल्ली पहुंचे
महाराष्ट्र: सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचलें, फडणवीस की नड्डा और शाह से मुलाकात
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच नड्डा ने की फडणवीस से मुलाकात
अविश्वास प्रस्ताव : इस सप्ताह हो सकता है महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन, तेज हुई सरकार कवायद
महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट: महाराष्ट्र संकट : सतर्क भाजपा वेट एंड वॉच मोड में