महाराष्ट्र: विधानसभा में गूंजा स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सरकार को घेरा

विधानसभा में गूंजा स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सरकार को घेरा
  • स्कूल में अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
  • स्कूल की प्रिंसिपल और एक महिला स्टाफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहापुर स्थित एक निजी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला आज गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। नाना पटोले ने सदन में कहा कि महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में भी ऐसी घटना हो सकती है। एनसीपी (शरद) के जितेंद्र आव्हाड ने कहा स्कूल प्राचार्य खुद एक महिला हैं। कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड़ ने भी मांग की कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और पानी जैसी सुविधाएं जरूरी हैं। ये पूरा मामला शाहापुर कस्बे के आर. एस. दमानी स्कूल का है।

छात्राओं के अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन के इस कदम से भारी आक्रोश पैदा हो गया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इस घटना में शामिल प्रबंधन और शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने की नीयत से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 76 (महिला को निर्वस्त्र करने की नीयत से हमला या बल प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। आपको बता दें स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के कपड़े मासिक धर्म की जांच के मकसद से उतरवाए जाते। विपक्षी दलों ने शिक्षा के मंदिर में ऐसे घिनौना कृत्य होने को लेकर राज्य सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस केस में स्कूल की प्राचार्य , चार टीचर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल और एक महिला स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ठाणे जिले के एक निजी स्कूल में हुई घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   10 July 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story