- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्यपाल श्री...
मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्यपाल श्री टंडन के निधन पर जताया शोक
डिजिटल डेस्क, भोपाल । गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया करते हुए कहा है कि मन बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा कि श्री टंडन से उनका मध्यप्रदेश आने के पूर्व से ही परिचय रहा हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें सदैव महामहिम का पितृवत स्नेह प्राप्त होता रहा। उन्होंने बताया कि श्री टंडन का नियम प्रक्रिया पर गहन पकड़, व्यवहारिक और राजनीतिक समझ में कोई सानी नहीं था। वे एक चलती-फिरती लाइब्रेरी थे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में श्री टंडन का सदैव एक पृथक स्थान रहा है। वे न केवल ओजस्वी वक्ता थे अपितु तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी थे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने उनके निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की है, साथ ही इस दुखद घड़ी में उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Created On :   22 July 2020 1:56 PM IST