प्रत्येक प्रस्फुटन समितियों द्वारा आदर्श ग्राम तैयार किए जाएं: कार्यपालक निदेशक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना प्रत्येक प्रस्फुटन समितियों द्वारा आदर्श ग्राम तैयार किए जाएं: कार्यपालक निदेशक

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र पाण्डेय गत 11 फरवरी को पन्ना पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों, मेंटर्स और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास योजना अंतर्गत चलाए जा रहे पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं की बैठक ली व जन अभियान परिषद के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा अपने ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में तैयार करने के लिए रणनीति तैयार कर कार्यवाही करें। भविष्य में शासन द्वारा इन समितियों के माध्यम से विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं की मॉनीटरिंग एवं सोशल ऑडिट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य को बहुत सूक्ष्म तरीके से करने हेतु विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे। निदेशक डॉ. पाण्डेय ने कहा कि सभी नवांकुर संस्थाओं द्वारा अपने-अपने सेक्टर में नर्सरियां भी तैयार की जाएं। आगामी भ्रमण में इन नर्सरियों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के लिए जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। आने वाले समय में परिषद कार्यालय में एक सिंगल विंडो बनाकर स्वैच्छिक संगठनों से संबंधित कार्य जैसे प्रोजेक्ट वर्क, पंजीयन एवं शासकीय अनुदान हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही परिषद द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय प्रस्फुटन समितियों का सम्मेलन भी आयोजित किए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। परिषद द्वारा जिले में विकास यात्रा, अंकुर अभियान, आनंद उत्सव, अटल भू जल योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं में सक्रिय भागीदारी करते हुए परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर सभी उपस्थित संस्थाओं से वन-टू-वन चर्चा करते हुए उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। विभिन्न समितियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि जन अभियान परिषद के द्वारा प्रस्फुटन और नवांकुर समितियों के माध्यम से शासन-प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सेतु का काम किया जा रहा है। लोगों तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करवाया जा रहा है साथ ही नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है।
जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय का किया उद्घाटन
कार्यपालक निदेशक द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अंकुर अभियान के अंतर्गत 5 विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। भ्रमण के दौरान नगर विकास प्रस्फुटन समिति पुरूषोत्तमपुर में स्थानीय चैपाल लगाकर हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा भी की गई। आगामी दिनों में परिषद के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्तृव क्षमता विकास के अंतर्गत शासकीय विभागों के साथ प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय सहित ब्लॉक समन्वयक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Created On :   14 Feb 2023 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story