मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने संक्रामक बीमारियों से निपटने ली जायजा बैठक

Municipal Commissioner Praveen Ashtikar took stock meeting to deal with infectious diseases
मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने संक्रामक बीमारियों से निपटने ली जायजा बैठक
अमरावती मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने संक्रामक बीमारियों से निपटने ली जायजा बैठक

डिजिटल डेस्क,अमरावती। मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए उपाययोजना के तहत सभा ली। मनपा के कांफ्रेंस हॉल में हुई सभा में उपाययोजना करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस समय उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले, रवींद्र पवार, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, भाग्यश्री बोरेकर, नंदकिशोर तिखिले, तौसिफ काजी, अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक, उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत, सुहास चव्हाण, डाॅ. सचिन बोंद्रे, अजय बंसेले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने कहाकीटजन्य बीमारियों संबंध में वर्तमान की स्थिति और संक्रामक रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाययोजना महानगर पालिका स्तर पर चलाई जा रही है। इन उपाययोजना का जायजा लिया गया तथा मार्गदर्शक सूचनाएं दी गई। मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा डेंगू का बुखार, एक विशेष विषाणु की वजह से बुखार आता है। इसलिए डेंगू का प्रसार एडिस, एजिप्टाय नामक मच्छर के काटने से होता है। इसलिए मच्छरों की पैदास स्थल पर सफाई रखी जाए। 

घर परिसर में पानी जमा न होने दें तथा 8 दिन से अधिक पानी का भंडारण न रखे, क्योंकि इससे मच्छरों की पैदास बढ़ती है। मच्छरों की उत्पत्ति कम करना, नियंत्रण रखना इसके लिए जनजागरण किया जा रहा है। जनसहयेाग के बगैर इस बीमारी का नियंत्रण संभव नहीं। इसलिए सभी ने सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू बुखार से संक्रमित मरीजों ने पैरासीटामोल दवा लेने तथा चिकित्सा अधिकारी की सलाह लेना जरूरी है। डेंगू के नियंत्रण के लिए सरकारी प्रयासों के साथ ही जनता ने सक्रियता से सहयोग देने की आवश्यकता है। 

 
 

Created On :   18 May 2022 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story