अमरावती जिले के कुख्यात 265 और 28 हिस्ट्रीशीटर पुलिस की रडार पर

Notorious 265 and 28 history-sheeters of Amravati district on police radar
अमरावती जिले के कुख्यात 265 और 28 हिस्ट्रीशीटर पुलिस की रडार पर
अमरावती अमरावती जिले के कुख्यात 265 और 28 हिस्ट्रीशीटर पुलिस की रडार पर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर समेत जिले में रोजाना विविध तरह की घटना हो रही है। लेकिन विगत कुछ दिनों से जिले में हुई वारदात को लेकर पुलिस विभाग काफी चौकन्ना हाे चुका है। जो किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरतना चाहते। ऐसे में जिले के नए सिरे से कुख्यात 265 आरोपी और 28 हिस्ट्रीशीटर की कुंडली खंगालना शुरू कर दी गई है। जिन पर आगामी चंद दिनों में कभी भी कार्रवाई का हथौड़ा चलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार गत लंबे अरसे से जिले में हत्या, मारपीट व तस्करी के विविध मामले सामने आते रहे है। स्थानीय तस्करो के तार विभिन्न राज्य से जुडे रहने से लाखाें करोडो रूपए की हेराफेरी भी होती रही है।

 हमेशा कानून सु व्यवस्था बरकार रखने तथा त्यौहार व चुनाव के दौरान खुख्यात आरोपी के रिकॉड निकालकर उनपर तड़ीपारी या एमपीडीए की कार्रवाई की जाती है। परंतु पुलिस की गतिविधि को भांपते हुए तस्कर और आरोपी हमेशा मौके के फायदे में रहते है। लेकीन गत जून माह मे उमेश कोल्हे हत्याकांड ने समूचे देश को हिलाकार रख दिया। जिसे मद्देनजर रख शहर और ग्रामीण पुलिस पुरी तरह से चौकन्ना हो चुकी है। रोजाना हो रहे विविध कार्यक्रम, आदोलन, बैठक पर बेहत गोपनीयता से नजर रखी जा रही है। विशेष शाखा और गोपनीय दल को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। अमरावती शहर के अलावा ग्रामीण में अचपुर, परतवाडा,धारणी, वरूड,मोर्शी, धामणगाव रेल्वे, चांदुर बाजार आदि जगह पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। वह दूसरी और विविध घटना और तस्करी के मामलो में दबोचे गऐ सक्रिय आरोपियों की नई सूची तैयार की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी माह से अब तक सक्रिय कुख्यात 265 आरोपी की सूची तैयार की गई है। वहीं विवीध मामलो में लगातार अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीटर जैसे 28 आरोपी बताए गए हैं। जिन पर कार्रवाई की लटकती तलवार नजर आ रही है।

  

Created On :   28 July 2022 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story