जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में अब केवल ऑनलाइन होंगी नियुक्तियां

Now District Intermediate Co-operative Banks will Recruit online
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में अब केवल ऑनलाइन होंगी नियुक्तियां
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में अब केवल ऑनलाइन होंगी नियुक्तियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां प्रामाणिक, निष्पक्ष और पारदर्शी न होने से नाराज प्रदेश सरकार नई नौकरियों की भर्ती अब केवल ऑनलाइन पद्धति से करने का फैसला किया है। राज्य के सभी जिला सहकारी बैंकों में नौकरों की भर्ती ऑनलाइन होगी। राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार नियुक्तियों के लिए ऑफलाइन परीक्षा और उसके बाद की प्रक्रिया के संबंध में जिला सहकारी बैंकों की गंभीर शिकायतें सरकार को मिली थी।

इसके आधार पर की गई प्राथमिक जांच के बाद सरकार ने पाया कि भर्ती प्रक्रिया प्रामाणिक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी नहीं की गई। इसके मद्देनजर सरकार ने ऑफलाइन पद्धति को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि जिला सहकारी बैंकों में नियुक्तियां लोकहित में निर्विवाद व पारदर्शी करने के लिए केवल ऑनलाइन करने का फैसला किया है। बैंकों की सदोष भर्ती प्रक्रिया से प्रशासन का नुकसान होगा। इससे बैंकों पर विश्वास करके निवेश करने वाले जमाकर्ताओं के हितों में बाधा पहुंच सकती है।

सरकार ने प्राथमिक जांच में पाया बैंकों में निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं होती हैं नियुक्ति
सरकार ने नौकरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला सहकारी बैंकों को दिशा निर्देश भी जारी किया है। इसके अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी जिस संस्था को दी जाएगी उसके पास इस क्षेत्र में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए। संबंधित संस्था के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। उसका नाम काली सूची में नाम नहीं होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया के किसी चरण में संस्था स्वयं अथवा बैंकों के दबाव में भ्रष्ट मार्ग अपनाती है तो आवश्यकता अनुसार भर्ती प्रक्रिया रद्द करनी होगी। बैंकों को संबंधित संस्था के खिलाफ फौजदारी कार्यवाही करने के लिए प्राथमिक कदम उठना होगा। 

Created On :   17 Jun 2018 6:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story