विवाह में नियमों की अनदेखी करने वाले आयोजक दंडित

Organizers punished for ignoring rules in marriage
विवाह में नियमों की अनदेखी करने वाले आयोजक दंडित
विवाह में नियमों की अनदेखी करने वाले आयोजक दंडित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अधिकतम 25 लोगों की उपस्थिति में दो घंटे में विवाह समारोह निपटाने की अनुमति के साथ कोरोना के नियमों का पालन करने की शर्त रखी गई है। बावजूद मंगलवारी जोन अंतर्गत बोरगांव में घर पर ही विवाह समारोह आयोजित किया गया। कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर समारोह के आयोजक शेख सिराज पटेल पर कार्रवाई की गई। एनडीएस की टीम ने शेख सिराज पटेल से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा नियम तोड़ने पर 19 प्रतिष्ठानों के िखलाफ कार्रवाई कर 1 लाख, 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 
इन प्रतिष्ठानों पर 

हुई कार्रवाई
-तीतीक्षा गारमेंट्स, गोपाल नगर : 5 हजार रुपए
-लकी हार्डवेयर, खामला चौक : 5 हजार रुपए
-इन्सपायर एपल स्टोर्स, सिविल लाइंस : 10 हजार रुपए
-मैक्स शो-रूम, एचसी रोड, धरमपेठ : 5 हजार रुपए
-ताज कूरीयर, मेडिकल चौक : 5 हजार रुपए
-लक्ष्मी स्टील, दर्शन कॉलोनी : 5 हजार रुपए
-अपर्णा ट्रेडर्स, सक्करदरा : 5 हजार रुपए
-अलिशा शो-रूम, गांधीबाग : 15 हजार रुपए
-पवन मेन्स, गांधीबाग : 5 हजार रुपए
-गुरु गोविंद िसंह, तीन नल चौक : 5 हजार रु.
-साईं चांदूराम कलेक्शन, तीन नल चौक : 5 हजार रुपए
-प्रिया फुटवेयर, गांधीबाग : 5 हजार रु.
-दुर्गाप्रसाद फेब्रिकेशन, बिनाकी : 10 हजार रुपए
-आयर्न कैम सेल, लोहाओली, इतवारी : 5 हजार रुपए
-दुर्गा स्टील भंडार, अशोक चौक : 10 हजार रु.
-जीएनटी कार डेकोर, मंगलवारी बाजार : 5 हजार रुपए
-गणेश फरसाण, लिंक रोड सदर : 5 हजार रुपए
-शेख सिराज पटेल, बोरगांव : 5 हजार रुपए

Created On :   4 Jun 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story