आउटसोर्स कंप्यूटर संघ ने बैठक की आयोजित

Outsource Computer Association organized a meeting
आउटसोर्स कंप्यूटर संघ ने बैठक की आयोजित
पन्ना आउटसोर्स कंप्यूटर संघ ने बैठक की आयोजित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आउटसोर्स कम्प्यूटर संविदा कर्मचारी संघ द्वारा जिले के मान्यता प्राप्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों तथा प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर समय-समय पर होने वाले विज्ञापनों में आउट सोर्स संविदा अधिकारी-कर्मचारी कंप्यूटर कर्मचारी की मांगों को शामिल करने का अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में संयुक्त कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल यादव अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह आजाद अध्यापक संघ के संयोजक विनोद अवस्थी, आर.डी. चौरसिया, सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कर्मचारी संघ के अध्यक्षों द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा आगामी समय में शासन को दिए जाने वाले ज्ञापनों में उनके नियमितीकरण सहित अन्य बिंदुओं को शामिल करने का भरोसा दिया गया। कम्प्यूटर आउट सोर्स कर्मचारियों ने उपस्थित अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

Created On :   6 March 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story