- Home
- /
- पन्ना की लोक गायिका आशी दीक्षित का...
पन्ना की लोक गायिका आशी दीक्षित का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता के खिलाडियों के सम्मान में आयोजन एक शाम श्री जुगल किशोर जी के नाम भजन संध्या में पन्ना नगर की बेटी आशी दीक्षित ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जब इन्होंने बुंदेलखंड के लोक भजन गाए तो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जमीन पर श्रोताओं के साथ बैठकर उत्साहवर्धन करते हुए झूम उठे और उन्होंने आशी दीक्षित की खूब तारीफ की। आशी ने पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े हैं, बने दूल्हा छवि देखो भगवान की दुल्हन बनी सिया जानकी एवं बुंदेलखंडी गीत कच्ची ईंट बाबुल देहरी न धरियो बिटिया न जइयो परदेस मोरे लाल गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस बीच कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, एसपी धर्मराज मीणा ने भी आशी दीक्षित की प्रशंसा की और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंच पर पहुंचकर आशी दीक्षित का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य होना चाहिए मैं कोशिश करूंगा कि बुंदेलखंड के कलाकारों को अच्छा मंच मिले।
Created On :   21 Dec 2022 10:35 PM IST