- Home
- /
- बिना डर के उपचार कराएं लोग : डॉ....
बिना डर के उपचार कराएं लोग : डॉ. राऊत

By - Bhaskar Hindi |30 March 2021 9:54 AM IST
बिना डर के उपचार कराएं लोग : डॉ. राऊत
डिजिटल डेस्क,नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है। वेंटीलेटर व दवा पर्याप्त मात्रा में हैं। लोगों को बगैर डर के इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। संक्रमण बढ़ने से मृत्यु दर बढ़ सकती है। समय पर टेस्ट करने, इलाज करने से जल्द स्वस्थ हो सकते हैं। महाराष्ट्र में नागपुर जिला टीकाकरण में आगे है। अभी तक टारगेट के 33 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम करने पर प्रशासन का जोर है। प्रशिक्षित वैद्यकीय मनुष्यबल के लिए निजी डाक्टरों की सेवा लेने की सूचना की गई है। जो कर्मचारी अन्य रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें वर्क फ्रॉम होम करने की सूचना की गई है।
Created On :   30 March 2021 3:17 PM IST
Next Story