आयोग को अंतिम मतदाता सूची भेजने की तैयारी अंतिम चरण में 

Preparation to send the final voter list to the commission is in the final stage
आयोग को अंतिम मतदाता सूची भेजने की तैयारी अंतिम चरण में 
अमरावती आयोग को अंतिम मतदाता सूची भेजने की तैयारी अंतिम चरण में 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चुनाव आयोग ने ओबीसी आरक्षण के चलते नगरपरिषद और जिला परिषद के होनेवाले चुनाव की तैयारियों को भलेही स्थगिती दी है। किंतु मनपा के चुनाव संबंधित कार्रवाई को रोकने के निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं होने के कारण मनपा कार्यालय में शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू थी। यह सूची शुक्रवार देर शाम तक चुनाव आयोग को भेज कर आयोग की मंजूरी लेकर इसे अंतिम मतदाता सूची के रूप में घोषित किया जाएगा। मनपा की अंतिम मतदाता सूची पहले 3 जुलाई को घोषित होनेवाली थी। किंतु राज्य में तेज बारिश और अतिवृष्टि के कारण आयोग के निर्देश पर अंतिम मतदाता सूची शनिवार 16 जुलाई को घोषित करना तय हुआ था। किंतु शुक्रवार को दोपहर तक प्रारूप सूची में शामिल खामिया दुर करने का काम मनपा के चुनाव विभाग शुरू था। इस कारण अंतिम मतदाता सूची 16 जुलाई को घोषित होने की संभावना नहीं के बराबर रहने के संकेत मनपा के चुनाव विभाग के अधिकारियों ने दिए है। उल्लेखनीय है कि मनपा अंतर्गत आनेवाले 33 प्रभागों के लिए प्रारूप मतदाता सूची मनपा घोषित कर चुका है। और इस पर प्राप्त आपत्ति व सुझाव पर सुनवाई के बाद मतदाता सूची में शामिल खामियों को दूर कर अब अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी। 

देर शाम तक सूची आयोग को भेजी जाएगी 
प्रारूप सूची में काफी ज्यादा खामियां रहने के कारण शुक्रवार को शाम तक यह खामियां दूर कर अंतिम मतदाता सूची बनाई जा रही है। यह काम अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सूची को पहले चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा और आयोग की मान्यता मिलने पर अंतिम मतदाता सूची शनिवार शाम तक या रविवार को घोषित की जाएगी।  - अक्षय निलंगे, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, मनपा
 

Created On :   16 July 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story