- Home
- /
- जिला परिषद के 66 गटों के लिए निकला...
जिला परिषद के 66 गटों के लिए निकला आरक्षण का ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के मिनी मंत्रालय समझे जानेवाले जिला परिषद के आगामी चुनाव को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। जिलाधिकारी पवनीत कौर और उपविभागीय अधिकारी नितिन व्यवहारे की प्रमुख उपस्थिति में आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। अमरावती जिले की जनसंख्या के आधार पर अमरावती जिला परिषद में ओबीसी जनसंख्या 50 प्रतिशत से कम रहने से चुनाव आयोग के नियम के अनुसार 11.5 के निकष के तहत ओबीसी के लिए केवल 7 सीटें आरक्षित की गई थी। उसमें चार सीटंे महिलाओं के लिए छोड़ी गई।
जिलाधिकारी कार्यालय में जिला परिषद के कुल 66 गटों के लिए यह आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 12 गट, अनुसूचित जनजाति के लिए 13 गट, ओबीसी प्रवर्ग के लिए 7 गट व खुले प्रवर्ग के लिए 34 गट आरक्षित किए गए। जिसमें अनुसूचित जाति के 12 गटों में 6 गट, महिला के लिए अनुसूचित जनजाति के 13 में 7 गट, ओबीसी के कुल 7 गट में चार गट महिलाओं के लिए तथा खुले प्रवर्ग के 34 गटों में 16 गट महिला के लिए आरक्षित किए गए। इस तरह 50 प्रतिशत आरक्षण के तहत 33 सीटंे महिलाओं के लिए छोड़ी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले यानी 2017 में हुए जिला परिषद के चुनाव में जिले की 14 तहसील अंतर्गत 59 गट कायम थे किंतु पिछले आघाड़ी सरकार ने जिप सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लेेने से अमरावती जिप में 7 गुट बढ़ गए थे। जिसमे चांदुर बाजार तहसील में सोनोरी, वरुड तहसील में शहापुर, अचलपुर तहसील में गौरखेडा, धारणी तहसील में कुटंगा, दर्यापुर तहसील में माहुली धांडे, भातकुली तहसील में निंभा, अंजनगांव सुर्जी तहसील में खानमपुर पांढरी आदि 7 नए गट अस्तित्व में आए है। इस तरह पुराने 59 और नए अस्तित्व में आए 7 गट इस तरह कुल 66 गटों के लिए गुरुवार को आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। इस समय जातिनिहाय महिला आरक्षण की ईश्वर चिटि्ठयां रुचल गणथडे व जय दहाट इन दो मासूम बच्चों के हाथों निकाली गई। आरक्षण का ड्रॉ जिस समय निकाला गया तब जिला परिषद के निवर्तमान सदस्य व चुनाव लडने इच्छुक उम्मीदवारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। मंच पर जिलाधीश पवनीत कौर, उपविभागीय अधिकारी नितिन व्यवहारे और चुनाव अधिकारी प्रमोद देशमुख उपस्थित थे।
Created On :   29 July 2022 12:43 PM IST